दिल्ली

delhi

Islamic Banner on Temple: इंदौर में मंदिर में लगा विशेष समुदाय का बैनर, बजरंग दल ने किया विरोध, मोहर्रम के जुलूस वाले रास्ते पर मिले कांच के टुकड़े

By

Published : Jul 26, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:58 AM IST

Indore Crime News: इंदौर के एक में मंदिर में विशेष समुदाय के बैनर को लगाया गया, जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने बैनर को निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

special community banner on temple
मंदिर पर लगे विशेष समुदाय के पोस्टर

सराफा थाना प्रभारी अभय नेमा

इंदौर। शहर के एक मंदिर पर कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने इस्लामिक नववर्ष को लेकर एक होर्डिंग लगा दिया था, जैसे ही मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मंदिर से बैनर हटाया. बाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सराफा पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत की, इसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर जिस रास्ते से मोहर्रम का जुलूस निकलने वाला है उस रास्ते पर कांच की बोतलों के टुकड़े मिले हैं.

मंदिर पर लगे विशेष समुदाय के पोस्टर को पुलिस ने हटाया: इंदौर के माहौल को कुछ लोग लगातार खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी कड़ी में कुछ विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग पर स्थित शिव मंदिर पर इस्लामिक नववर्ष को लेकर एक पोस्टर लगाया गया. आरोप ये भी है कि कुछ विशेष समुदाय के युवकों ने इस पोस्टर को जानबूझकर मंदिर पर लगाया है, जब मंदिर पर विशेष समुदाय के के बैनर की जानकारी हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं सराफा थाने के कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बैनर को हटा दिया.

Must Read:

मामले की जांच में जुटी पुलिस:मामले की पोस्टर हटने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विशेष समुदाय के युवकों के खिलाफ पोस्टर लगाने को लेकर पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की. बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश बिजवे ने बताया कि था कि "मंदिर से होर्डिंग को हटा दिया गया है, इसके अलावा सराफा पुलिस को शिकायत की है. वहीं मामले में सराफा सराफा थाना प्रभारी अभय नेमा ने कहा कि "मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता थाने पर आए थे, उनसे शिकायती आवेदन लिया है, उनकी शिकायत पर पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.''

कांच के टुकड़े मिले रास्ते पर:वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस को यह भी सूचना मिली कि जिस रास्ते से मोहर्रम का जुलूस निकलने वाला है उस रास्ते पर कांच की बोतले फेंकी गई हैं. उस पूरे मामले की भी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी लगाया गया है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details