ETV Bharat / bharat

विशेष समुदाय के लोगों ने 50 दलित परिवारों को उजाड़ा, 30 वर्षों से रह रहे थे सभी परिवार

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:40 PM IST

पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ दिया. इधर स्थानीय पुलिस कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है. महादलित समुदाय पलामू के ये लोग अब आशियाने के लिए भटक रहे हैं. यह घटना मुरुमातु महादलित टोले की है.

particular-community-people-bullying-dalits-houses-destroyed-in-palamu
particular-community-people-bullying-dalits-houses-destroyed-in-palamu

पलामूः पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ (Dalits houses destroyed) दिया. महादलित परिवार के लोग यहां 30 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे थे. पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य पांडू थाने पहुंचे हैं और मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-ANKITA SINGH MURDER CASE, इंसाफ के पक्ष में खड़े हुए दुमका के लोग, सभी धर्मों के लोगों ने मांगा न्याय


जानकारी के अनुसार सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने पीड़ित परिवार के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनके झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया. बाद में लोगों ने हर परिवार के लोगों के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया. घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं.

बता दें कि दलित परिवार के ये लोग पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दलित परिवार की यह बस्ती स्टेट हाईवे पांडु छत्तरपुर के बगल में है. यह समुदाय इलाके में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन कर रहा था. महादलित परिवार का कोई भी व्यक्ति शिक्षित नहीं है. समुदाय का आरोप है कि यह उनकी जमीन है, इस जमीन पर एक संस्था धार्मिक का संचालन किया जाना है. पीड़ित परिवार सदस्यों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सर्वे के कागजात भी हैं.

क्या कहते हैं अफसरः पांडू थाना प्रभारी धुमा किस्कू का कहना है कि वे बाहर हैं, मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. महादलित परिवार की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. दोनों पक्षों को मंगलवार को थाने बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.