दिल्ली

delhi

Cannes Film Festival : भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ‘रेड कार्पेट’ पर बिखेरा जलवा

By

Published : May 18, 2022, 8:46 AM IST

Updated : May 18, 2022, 10:29 AM IST

कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival in France) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वीडियो संदेश के साथ मंगलवार को शुरू हुआ. 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उद्घाटन के मौके पर 'रेड कार्पेट' की शोभा बढ़ाई.

Cannes Film Festival
भारतीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली/कान : पारंपरिक परिधान पहने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कान फिल्म समारोह के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को 'रेड कार्पेट' की शोभा बढ़ाई. 'मार्चे डू फिल्म्स' या कान फिल्म बाजार में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' घोषित किया गया है. फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने मंगलवार को वहां पहुंचने पर ठाकुर की अगवानी की. ठाकुर, संगीतकार ए आर रहमान, संगीतकार रिकी केज, गीतकार एवं कवि प्रसून जोशी, अनुभवी निर्देशक शेखर कपूर और लोक गायक मामे खान समेत प्रतिनिधिमंडल के साथ 'कूपेज' फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए रेड कार्पेट पर चले.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल

इस बीच, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सब्यसाची की काले और सुनहरे रंग की साड़ी पहनकर कान समारोह के रेड कार्पेट पर उतरीं. वह इस समारोह के 75वें संस्करण के जूरी सदस्यों में शामिल है. ठाकुर का अमेरिका के मोशन फिक्चर्स एसोशिएशन (एमपीएए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष चार्ल्स एच रिवकिन तथा एमपीएए के अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा यूरोप क्षेत्र के अध्यक्ष स्टैन मैक्वाय से मिलने का भी कार्यक्रम है. ठाकुर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में ए आर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान सहित मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल हैं.

इन भारतीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन :कान फिल्म महोत्सव में 'वर्ल्ड प्रीमियर' में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेटरी' को प्रदर्शित करने के लिये चुना गया है. इसे 19 मई को प्रदर्शित किया जाएगा. इस समारोह में जे जाई धोतिया की असमी फिल्म 'बाघजान', शैलेंद्र साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म 'बैलाडीला', हिन्दी फिल्म 'एक जगह अपनी', हर्षद नलवाडे की फिल्म 'फॉलोवर' और जय शंकर की कन्नड़ फिल्म 'शिवम्मा' का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

जेलेंस्की के वीडियो संबोधन के साथ शुरुआत :इस साल कान फिल्म महोत्सव रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक वीडियो संदेश के साथ मंगलवार को शुरू हुआ. गौरतलब है कि वर्ष 2020 का कान फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया था जबकि पिछले साल यह बहुत लघु स्तर पर आयोजित हुआ था. ईवा लोंगोरिया, जूलियने मूर, बेरेनिस बेजो और 'नो टाइम टू डाई' की अभिनेत्री लशाना लिंच सहित कई सितारे मंगलवार को 75वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन और माइकल हेजानाविसियस की फिल्म 'फाइनल कट' के प्रीमियर के लिए कान के रेड कार्पेट पर नजर आए किया.

पहली बार Cannes Film Festival जा रहीं साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगडे़ को फैंस ने दिया बड़ा सरप्राइज, देखें तस्वीरें

यूक्रेन में रूस का युद्ध कान समारोह के दौरान चर्चा में रहा. महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान जेलेंस्की ने सिनेमा और वास्तविकता के बीच संबंध के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की 'एपोकैलिप्स नाउ' और चार्ली चैपलिन की 'द ग्रेट डिक्टेटर' जैसी फिल्मों को अपने लिए प्रेरणा बताया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 18, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details