दिल्ली

delhi

Chhattisgarh IT Raid रायपुर दुर्ग भिलाई सहित कई जिलों में आयकर की रेड

By

Published : Jan 6, 2023, 12:09 PM IST

कर चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आईडी की रेड जारी है. income tax Raid in Chhattisgarh 50 से ज्यादा आयकर के अधिकारी और लगभग 70 सुरक्षाकर्मी इस काम में लगे हुए हैं. प्रदेश के बिल्डर, ट्रांसपोर्टर और फाइनेंसर के घर छापामार कार्रवाई जारी है.Chhattisgarh IT Raid आयकर विभाग की टीम ने साल 2022 में भी दबिश देकर करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले पकड़े थे.

income tax Raid in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की रेड

रायपुर:छत्तीसगढ़ में साल 2023 की पहली रेड आज पड़ी है.राजधानी रायपुर सहित दुर्ग और भिलाई में भी IT रेड की कार्रवाई हुई. सुबह आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर ट्रांसपोर्टर सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी है. लगातार आयकर विभाग की टीम इनके बंगले और संबंधित फर्म के जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक 50 से ज्यादा आयकर के अधिकारी और लगभग 70 सुरक्षाकर्मी इस काम में लगे हुए हैं. लगभग 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी करने के मामले में रेड की कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में इसके पहले भी टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम दबिश दे चुकी है.income tax Raid in Chhattisgarh

रायपुर में आईटी का छापा:राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप, बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर में कर चोरी के मामले में कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग की टीम की दबिश के बाद से बिल्डर सप्लायर और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है.

देश के सबसे बड़े ट्रक चोर गैंग का सरगना फरार, जेल महकमे में हड़कंप

दुर्ग और भिलाई में सप्लायर फाइनेंस कारोबारी के घर और दफ्तर में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. आयकर विभाग की टीम ने दुर्ग भिलाई में सप्लायर फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैद्य के ठिकाने पर दबिश देने के साथ ही दुर्ग के महावीर नगर में टैक्स चोरी के मामले में जांच पड़ताल कर रही है.Tax evasion complaint in Chhattisgarh

बीते साल हुई आईटी और ईडी रेड की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे. रेड की कार्रवाई और तेज होगी. लोकतंत्र में बीजेपी का विश्वास नहीं है. छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस सरकार को जनता का प्यार मिल रहा है. इसी वजह से भाजपा बौखलाई हुई हैं और प्रदेश में बिना मतलब के कार्रवाई की जा रह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details