दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक की गाड़ी पर हमला

By

Published : Aug 3, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 11:56 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद कहा कि इस हमले से पता चला कि राज्य में राजनीति कितनी हीन और निम्न स्तर की है.

Uday Samant car attacked news
Uday Samant car attacked news

पुणे: शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया कि पुणे के कटराज इलाके में मंगलवार शाम एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. एक सूत्र ने बताया कि सामंत यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां थे. शिंदे का काफिला भी हमले से कुछ वक्त पहले इसी रास्ते से गुजरा था.

सामंत के सहयोगी ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उसकी खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है. भीड़ द्वारा सामंत की गाड़ी को घेरने की कोशिश करने और नारे लगाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई. सामंत ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि जब उनका काफिला एक सिग्नल पर रुका, तो दो वाहन आए और उसमें सवार लोगों ने रॉड और बेसबॉल बैट से उनकी कार पर हमला कर दिया.

सामंत ने कहा उस समय एक कार मेरे बगल में रुक गई और दो लोग इससे बाहर निकले. उनमें से एक के हाथ में एक बेसबॉल का बल्ला था, जबकि दूसरे के हाथ में एक पत्थर था. उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. इन लोगों ने कार पर चढ़कर मुझ पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि हमारे लोग एकनाथ शिंदे को छोड़ देंगे और इस तरह के कायरतापूर्ण हमले के बाद भाग जाएंगे, तो वे गलत हैं. इसके विपरीत, आज के हमले ने हमें करीब ला दिया है.

ये भी पढ़ें- एजी ने लिखा SC को पत्र, कहा-न्याय में दखल देने का अनुचित प्रयास कर रहा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड

उदय सामंत इस तरह के कायरता से डरते नहीं हैं. लेकिन मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, इसलिए किसी को भी हमारी सहिष्णुता का अंत नहीं देखना चाहिए. सामंत ने यह भी कहा कि इस हमले से पता चला है कि राज्य में राजनीति कितनी हीन और निम्न स्तर की है. शहर में एक कार्यक्रम में हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एक कार पर पत्थर फेंकना और भाग जाना साहस का काम नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

Last Updated :Aug 3, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details