दिल्ली

delhi

35 टन चिकित्सा उपकरणों के साथ मुंबई पहुंचेगा वायुसेना का विमान

By

Published : May 9, 2021, 10:27 AM IST

भारत में काेराेना की दूसरी लहर के बीच दुनिया के विभिन्न देशाें से चिकित्सा उपकरणों काे मंगाया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का विमान लगातार 12:30 घंटे का सफर तय करने के बाद हिंडन से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतरा और बिना रुके उसी दिन 35 टन चिकित्सा उपकरणों के साथ मुंबई के लिए प्रस्थान करेगा.

विमान
विमान

नई दिल्ली :भारत में काेराेना के कहर काे देखते हुए दुनिया के विभिन्न देशाें ने मदद का हाथ बढ़ाया है. विभिन्न देशाें से लगातार चिकित्सा उपकरण और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का विमान C17 द्वारा फ्रांस के बोर्डोक्स से दो ऑक्सीजन जेनरेटर हिंडन एयर बेस पहुंचाया गया है, इसके अलावा एक अन्य C17 विमान से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से जियाेलाइट (रेस्पिरेटरी ऑक्सीजन रॉ मैटेरियल) मुंबई पहुंचाया गया है.

इसके अलावा भारत में C-17s विमान ने दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को हिंडन से भुवनेश्वर जबकि चार और क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को हैदराबाद से भुवनेश्वर पहुंचाया गया है.

इसे भी पढ़ें :केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

एक अन्य C17 विमान से 8 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर नागपुर और पुणे से भुवनेश्वर और जामनगर लाया गया. वहीं, 6 काे विजयवाड़ा से भुवनेश्वर, 4 काे चंडीगढ़ से रांची पहुंचाया गया जबकि 5 काे आगरा और लखनऊ से जामनगर और रांची पहुंचाया गया है और 5 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर काे ग्वालियर से रांची तक लाया जा रहा है.

बता दें कि एक अन्य C17 लगातार 12:30 घंटे का सफर तय करते हुए हिंडन से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतरा है जाे बिना रुके 35 टन चिकित्सा उपकरणों के साथ मुंबई के लिए प्रस्थान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details