दिल्ली

delhi

Bihar Crime : 'तुम मोटी हो, सुंदर नहीं दिखती, तुम्हारे साथ नहीं रहना'.. पति ने की गला घोंटकर मारने की कोशिश

By

Published : Jun 10, 2023, 3:34 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में पति अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. उसके पीछे की वजह ये थी की उसकी बीवी ने लगातार दो बेटियों को जन्म दे दिया. पति इस बात से खफा हो गया और उस महिला के साथ ज्यादती पर उतर गया. एक दिन तो उसने...

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति की बेरहमी देखने को मिली. वो अपनी पत्नी को इसलिए पीटता था क्योंकि उसकी बीवी मोटी थी. पति इस बात से भी खफा था कि उसने दोबारा बेटी को जन्म दिया. इसलिए पति और महिला के ससुराल वाले उसे ताना देकर आए दिन पीटते थे. एक दिन तो हद हो गई. आरोप है कि महिला के पति ने उसे इतना पीटा की उसकी हालत गंभीर हो गई. पति ने उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश (strangulation attempt in Samastipur) भी की. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के बसई भिंडी गांव का है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मोबाइल पर महाभारत, शौहर से ज्यादा इंस्टा और फेसबुक से प्यार, पति ने यूज करने से टोका तो..

'लगातार दो बेटियां हुईं तो पति ने खोया आपा': महिला के मायके वालों ने बताया कि पातेपुर वैशाली की रहने वाली सुशील देवी की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र में भिंडी गांव के रहने वाले गोविंद साहनी से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक था. लेकिन जब से लगातार दो बेटियां हुईं गोविंद में सुशीला के अंदर खामिया दिखने लगी. कभी मोटी कहकर ताने देता तो कभी उसे बदसूरत कहकर मारपीट करता. ससुराल वाले भी सुशीला पर भड़ास निकलाने लगे. ससुर भी सुशीला को ताने देता था.

पति ने गला दबाकर की मारने की कोशिश: इन्ही सबके बीच पति ने उसे बेदम पीटा. उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की. जब चीखने की आवाजें आईं तो आस-पड़ोस के लोगों ने उसे बचा लिया. किसी ने लड़की के मायके वालों को खबर कर दी. ससुराल पहुंचे लड़की के मायके वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. लड़की के मायके वालों ने पुलिस में भी पूरे घटनाक्रम की शिकायत दी है.

पुलिस कर रही आरोपों की जांच : इस मामले में समस्तीपुर के सदर डीएसपी ने जानकारी देते हुए पूरा घटना क्रम बताया और कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. ताजपुर थानाध्यक्ष को इस मामले में निर्देशित किया गया है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि लड़की का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

''इस तरह का एक मामला संज्ञान में आया है. मैने ताजपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई करें. महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है''-संजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी, समस्तीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details