दिल्ली

delhi

Husband Killed Wife: पति ने तीन टुकड़ों में काट कर की पत्नी की हत्या, आरोपी ने कबूल किया गुनाह

By

Published : Mar 23, 2023, 5:56 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. कत्ल करने के बाद उसने उसकी लाश को मिट्टी में दबा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है. आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिष्णुपुर: दक्षिण 24 परगना के बिष्णुपुर के शारदा गार्डन इलाके में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अलीम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम मुमताज शेख (35) है. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों सहित बिष्णुपुर के शारदा गार्डन इलाके में एक तालाब की मिट्टी से शव के टुकड़े बरामद किए. पुलिस ने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी.

हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या घटना में अलीम के अलावा कोई और भी शामिल था. मृतक की बहन मनवारा मंडल के मुताबिक मुमताज की शादी 18 से 20 साल पहले मुर्शिदाबाद निवासी और पेशे से राजमिस्त्री अलीम से हुई थी. उनका एक बेटा और एक बेटी भी है, अलीम शारदा गार्डन में ठेकेदार के रूप में काम करता था.

शादी के बाद बिष्णुपुर के चिटबगी इलाके में सास ससुर रहते थे. मुमताज सामली इलाके में एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी. मंगलवार सुबह मुमताज पति के साथ काम पर जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह वापस नहीं आई है. रोज की तरह अलीम रात को ही अपने ससुराल लौट आया. इसके बाद बुधवार सुबह इलाके के लोगों को शक हुआ तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. अलीम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. आरोपी पति ने पूछताछ में हत्या करना कबूल किया है.

दोपहर बाद पुलिस अलीम को लेकर मौके पर पहुंची और जमीन खोदकर शव के टुकड़े बरामद किए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मुमताज के परिजनों से लेकर स्थानीय लोगों ने भी आरोपी अलीम को सख्त सजा देने की मांग उठाई है.

यह भी पढ़ें:Rats in Temple: जगन्नाथ मंदिर सेवादार नहीं करेंगे मंदिर में चूहे भगाने वाली मशीन का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details