दिल्ली

delhi

राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:58 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में गुरुवार शाम ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए.

Horrific Road Accident in Rajasthan
चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा

चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाइवे जाम हो गया. सूचना पर पहुंची भानीपुरा और सरदारशहर थाना पुलिस हादसे के बारे में जानकारी जुटाई.

सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी यात्री राजासर गांव के रहने वाले हैं. बोलेरो में सवार सभी लोग हनुमानगढ़ में बिरमसर धाम पर दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान सावर और साडासर क बीच एक ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कमला देवी (55), अन्नाराम (35), संतोष (35), मोनिका (10) व सरोज (28) शामिल है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की जानकारी है.

पढ़ें :Jodhpur Road accident : दो हादसों में पांच रामदेवरा जातरुओं की मौत

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में घायल लोगों को निजी वाहन और एंबुलेंस की सहायता से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया है. यहां सभी का उपचार जारी है. वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

7 घायल हॉयर सेंटर रेफरः सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि अभी तक हादसे में मरने वालों की संख्या 5 है, जबकि 7 गंभीर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार से पांच छोटे बच्चों का सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है. थानाधिकारी ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग हनुमानगढ़ के बिरमसर धाम दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते मे सावर और साडासर के बीच ये हादसा हो गया.

Last Updated : Sep 7, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details