दिल्ली

delhi

Hindi Diwas 2023 : दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी, जानें हिंदी राजभाषा है या राष्ट्रभाषा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 3:07 PM IST

आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2023) है. हिंदी दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा (Third Most Spoken Language ) है. 2011 की जनगणना (Census 2011 ) के मुताबिक देश में 52.8 करोड़ लोग यानी 43.6 फीसदी आबादी हिंदी बोलती है. हिंदी दिवस के दिन जानें हिन्दी भाषा (Hindi Language Importance) के महत्व को, पढ़ें पूरी खबर. importance of hindi diwas

Hindi Diwas 2023
हिंदी दिवस

हैदराबाद : विश्व भर में बोली जानी वाली भाषाओं में हिंदी का स्थान तीसरा है. स्टेटिस्टा डॉट काम के अनुसार दुनिया में 80 करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं. सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा बोली जाती है. यह पहले स्थान पर है. वहीं, दूसरे स्थान पर चीनी भाषा (मंदारिन) बोलने वालों की संख्या है. हिंदी के बाद स्पेनिश चौथी सबसे अधिक बोली जानी वाली भाषा है.

हिंदी दिवस 2023

भारत की राजभाषा है हिंदी
हिंदी की लिपि देवनागरी है. यह आधिकारिक भारतीय भाषा है, लेकिन इसे राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है. भारत में राष्ट्रभाषा नहीं होने के बावजूद सरकारी कामकाज के लिए हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है. भारतीय संविधान के 17 वें भाग में इस संबंध में वैधानिक प्रावधान किये गये हैं. इसके तहत अनुच्छेद 343(1) में राजभाषा हिंदी और इसकी लिपि देवनागिरी के प्रावधानों की जानकारी दी गई है.

क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस
14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में दर्जा मिला. 1953 से राजभाषा प्रचार समिति की ओर से हर 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के सभी राज्यों में हिंदी भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं. एक आंकड़े के अनुसार देश में 26 फीसदी से ज्यादा आबादी पहली भाषा के रूप में हिंदी को बोलते हैं.

हिंदी दिवस

भारत के अलावा इन देशों में बोलते हैं हिंदी
भारत के अलावा अमेरिका, मॉरीशस, पाकिस्तान, नेपाल, यमन, युगांडा, न्यूजलैंड सहित कई खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में हिंदी बोलने वाले लोग रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका में हिंदी को अल्पसंख्यक भाषा का दर्जा प्राप्त है. वहीं, फिजी की बात करें तो यहां अंग्रेजी और फिजियन भाषा के अलावा हिंदुस्तानी (हिंदू-उर्दू) को एक आधिकारिक भाषा के रूप में दर्जा मिला है.

हिंदी दिवस पर पीएम का संबोधन
हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि 'दुनियाभर में हिंदी ने भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता, संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. मैं हिंदी दिवस पर उन सभी लोगों का दिल से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध-सशक्त बनाने में आपना योगदान दिया है.'

हिंदी दिवस

ये भी पढ़ें

हिंदी को फर्क पड़ता है, चाँद लिखें या चांद ! पढ़िये क्या कहते हैं जानकार

Hindi Diwas 2023 : उत्तर भारत का अनूठा पुस्तकालय, 450 वर्ष पुरानी 1500 से अधिक पांडुलिपियां सुरक्षित, यहां टैगोर ने लिखी थी 'नीलमणि'

Last Updated :Oct 15, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details