दिल्ली

delhi

Jagat Singh Negi on China: 'PM मोदी की बात झूठ साबित हुई, भारत की जमीन पर चीन का कब्जा, गूगल में दिखेंगी बंकर और सड़कें'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 5:39 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले दिनों लद्दाख दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से भारत की जमीन पर चीन के कब्जे की बात कही थी. जिससे केंद्र सरकार ने इनकार किया था. अब हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने भारतीय सरहद में चीन के अतिक्रमण का दावा किया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी की बात झूठ साबित हुई है. क्योंकि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है. (Jagat Singh Negi on China) (Jagat Singh Negi claimed China occupied India land) (China occupied India land)

Jagat Singh Negi on China
भारत की जमीन पर चीन के कब्जे का दावा!

भारत की जमीन पर चीन के कब्जे का दावा!

शिमला:भारत की जमीन पर चीन के कब्जे की बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उठाते रहे हैं. पिछले ही दिनों वे लद्दाख दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एक बार फिर से भारत की धरती पर चीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था. अब हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारत की जमीन पर चीन के कब्जे और वहां चीनी बंकर और सड़क निर्माण का दावा किया है.

लद्दाख के बड़े भूभाग पर चीनी अतिक्रमण का दावा: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा भारत के साथ चीन की लंबी सीमा लगती है. ऐसे में चीन लगातार सीमा अपनी संरचना को मजबूत कर रहा है. चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है. खासकर लद्दाख में उसने एक बड़े भूभाग पर कब्जा किया है. यह सही तथ्य है. उन्होंने कहा राहुल गांधी इस मुद्दे को पहले भी उठाते रहे हैं और हाल ही में राहुल गांधी लद्दाख का पूरा दौरा करके आए हैं. वह सबसे उंचाई वाले स्थानों में गए, उनके साथ हिमाचल के सीपीएस सुंदर ठाकुर भी मौजूद थे.

'गूगल पर दिखेगी चीनी सड़कें और बंकर': जगत सिंह नेगी ने कहा उन्होंने विधानसभा में भी यह मामला उठाया था कि चीन ने भारत की भूमि पर लद्दाख में बहुत बड़े क्षेत्र पर कब्जा किया हुआ है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी कहते थे कि न कोई घुसा है और न ही घुसेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की यह बात झूठी साबित हुई है. जगत सिंह नेगी ने कहा लद्दाख के गलवान में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. आज उस इलाके को अगर गूगल पर देखेंगे तो पाएंगे कि हमारे इलाके पर चीन ने अपने बंकर, सड़कें और अन्य अधोसंरचना बना रखी है. भारत की चीन के साथ ब्रिग्रेडियर लेवल की 19 से 20 बैठकें हुईं, लेकिन चीन हर बैठक के बाद और इलाके अपने अधीन करता गया. उन्होंने कहा मोदी सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए.

'राहुल गांधी को चरवाहों ने बताई चीनी अतिक्रमण की बात': राहुल गांधी के हाल ही के लद्दाख दौरे के दौरान उनके साथ हिमाचल के सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी थे. लद्दाख से यात्रा के बाद लौटे सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी लद्दाख दौरे के दौरान बड़ी संख्या स्थानीय ग्रामीणों से मिले हैं. राहुल गांधी ने इन लोगों से बातें भी की. ग्रामीणों ने राहुल गांधी को बताया कि जहां उनके चारागाह हैं, जिसमें वे लंबे अरसे से अपने पशुओं और भेड़-बकरियों चराते थे. वहां अब जाने से चीनियों द्वारा उनको रोका जा रहा है. साफ है कि चीन ने हमारे भूभाग पर कब्जा कर लिया है.

सीपीएस ने भी दोहराई चीनी अतिक्रमण की बात: सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने यह बातें बताईं वो कोई राजनीतिज्ञ, अफसर या सेना अधिकारी नहीं थे, बल्कि वे आम ग्रामीण थे. ऐसे आम आदमी जो बोलता है, वो सही ही बोलता है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को लोगों ने जो बातें बताईं, वे यह साबित करती हैं कि हमारा हिस्से पर कब्जा हुआ है. बेशक वह चारागाह का इलाका है, लेकिन वहां पर चीनियों ने अतिक्रमण कर लिया है.

ये भी पढ़ें:MLA Rajinder Rana: कांग्रेस विधायक ने सीएम सुक्खू को याद दिलाए चुनावी वादे, राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेटर

Last Updated : Sep 2, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details