दिल्ली

delhi

हिजाब विवाद : ड्रेस कोड का पालन करने के वादे पर छह छात्राओं का निलंबन वापस

By

Published : Jun 9, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 3:40 PM IST

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच कॉलेज में प्रतिबंधित की गईं छह छात्राओं को कक्षा में प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई है. इन छात्राओं ने ड्रेस कोड का पालन करने का वादा किया है,जिसके बाद ऐसा किया गया.

Suspension of six students revoked
हिजाब विवाद

उप्पिनंगडी (दक्षिण कन्नड़) :दक्षिण कन्नड़ के उप्पिनंगडी में फर्स्ट ग्रेड डिग्री कॉलेज ने छह छात्राओं का निलंबन रद कर दिया है. इन छात्राओं ने वचन दिया है कि वह ड्रेस कोड का पालन करेंगी. सोमवार को हिजाब पहनकर आई 24 छात्राओं को एक सप्ताह के लिए कक्षा से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

कॉलेज ने उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने और कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने के आरोप में ऐसा किया था. हालांकि निलंबित की गईं 24 छात्राएं आज मौजूद नहीं थी. कॉलेज में 101 मुस्लिम छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं. कॉलेज फैकल्टी को उम्मीद है कि गुरुवार से छात्राओं की उपस्थिति में और सुधार होगा. दरअसल कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी वहां छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच रही हैं. इस कारण कॉलेज प्रशासन आदेश के हिसाब से उन्हें सस्पेंड कर रहा है.

पढ़ें- हिजाब मुद्दा: 24 छात्राएं एक सप्ताह के लिए कक्षा से प्रतिबंधित

Last Updated : Jun 9, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details