दिल्ली

delhi

Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील, प्रशासन के दावे हवा-हवाई

By

Published : Jun 25, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:41 AM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गुरुग्राम में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पानी भर गया है. ऐसे में ट्रैफिक जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. (Heavy rain in gurugram)

Heavy rain in gurugram
गुरुग्राम में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील

गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत.

गुरुग्राम: वैसे तो साइबर सिटी गुरुग्राम हरियाणा को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाले जिलों में से सबसे अहम है. लेकिन, शुरुआती बरसात के मौसम में ही प्रशासन के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं. महज चंद घंटों की बारिश में गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. गुरुग्राम में सड़क तालाब में तब्दील हो गई हैं. सड़कें जलमग्न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पानी लगने से कई वाहन बंद हो गए, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ने लगी हैं.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम

गुरुग्राम में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील: दरअसल शनिवार रात से गुरुग्राम में बारिश हो रही है. बारिश के कारण गुरुग्राम के कई इलाके तालाब में तब्दील हो चुके हैं. हालात यह है कि अंडरपास से लेकर एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन तक भयंकर जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी जमा होने से मरीजों को अस्पताल ले जाने या फिर ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव से लोगों को परेशानी तो हो रही है, साथ ही साथ इस जलभराव से जिला प्रशासन और नगर निगम के उन दावों की भी पोल खोलकर रख दी है.

ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: आज हरियाणा के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट

गुरुग्राम में बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल: बारिश से पहले जिला प्रशासन की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि इस बार बारिश के दौरान जलभराव नहीं होगा. नगर निगम कमिश्नर भी यह दावा करते हुए नजर आए कि जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं, लेकिन आज हुई बारिश ने इन दावों की भी पोल खोल कर रख दी है. यही नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी 2 दिन पहले जलभराव वाले स्थानों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन एक बार फिर गुरुग्राम में जलभराव से लग रहा है कि गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निर्देशों का भी गुरुग्राम के अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details