ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: आज हरियाणा के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:57 AM IST

आखिरकार हरियाणा में एक सप्ताह पहले मानसून पहुंच गया गया है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है. (Rain Alert in Haryana)

Haryana Monsoon 2023
हरियाणा में तेज बारिश और तूफान

चंडीगढ़: दक्षिण भारत के बाद आखिरकार उत्तर भारत में भी मानसून ने प्रवेश कर लिया है, जिसके चलते आने वाले 5 दिनों के दौरान पूर्व मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के लगातार आगे बढ़ने का और अरब सागर से होते हुए शुरू हुआ है.

ये भी पढ़ें: Haryana Monsoon 2023: हरियाणा में एक हफ्ते पहले पहुंचा मानसून, इस जिले में शुरू हुई बारिश, जानिए बाकी इलाकों में मौसम का हाल

अगले 2 दिन हरियाणा में तेज बारिश और तूफान: मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों की भविष्यवाणी की है. ऐसे में 25 जून और 26 जून को तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से लेकर 28 जून तक तूफान चलने तेज हवाएं और गरज दिखाई देगी. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक मानसून उत्तर पूर्वी इलाकों से होते हुए उत्तर भारत की तरफ लगातार बढ़ रहा था, लेकिन मानसून तेजी से उत्तर भारत के इलाकों को बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मानसून की गतिविधि आने वाले 2 दिनों में देखी जाएगी. उत्तरी हरियाणा में आज भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम व पश्चिम पूर्व हरियाणा में बदल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Nowcast #Haryana Time of Issue:25/06/2023 05:53Valid upto:25/06/2023 08:53 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of JHAJJAR, ROHTAK, SONIPAT, pic.twitter.com/i1NBOXbm2j

    — IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: IMD ने दी खुशखबरी : देश भर में मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल, जानें औसत तापमान में आयेगी कितनी गिरावट

हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना: मौसम विभाग की ओर से आज चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के पास साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. ऐसे में यह साइक्लोनिक सरकुलेशन आने वाले 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में देखा जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में भी साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसके साथ ही हरियाणा से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा बने हुए हैं. ट्रेफ इसके कारण मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

हरियाणा में एक सप्ताह पहले पहुंचा मानसून: 24 जून को दक्षिण पश्चिम के इलाकों से होते हुए मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है सबसे पहले महाराष्ट्र में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु जैसे इलाकों में मानसून की गतिविधि देखी जा चुकी है. वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश मुंबई सहित महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों तेज बारिश दिखाई देगी.

Last Updated :Jun 25, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.