दिल्ली

delhi

जीत की खुशी में सरपंच को पहनाई 11 लाख की माला, पहनने के लिए चढ़ना पड़ा घर की पहली मंजिल पर

By

Published : Nov 26, 2022, 8:04 PM IST

फरीदाबाद जिले के फतेहपुर तगा गांव के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंच (Fatehpur Taga Village Sarpanch) को पांच-पांच सौ रुपए के नोटों से बनी 11 लाख (winner sarpanch awarded 11 lakhs garland) रुपए की माला पहनाई. यह माला इतनी बड़ी थी कि इसे पहनने के लिए सरपंच को मकान की पहली मंजिल पर खड़ा होना पड़ा.

winner sarpanch awarded 11 lakhs garland
winner sarpanch awarded 11 lakhs garland

फरीदाबाद: पंचायत चुनाव में (haryana panchayat election) फरीदाबाद जिले के फतेहपुर तगा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच को ग्रामीणों ने 11 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाई. इस माला में पांच-पांच सौ रुपए के नोट थे. माला की लंबाई इतनी थी कि सरपंच को पहली मंजिल पर खड़ा होकर इसे पहनना पड़ा. सरपंच की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

जानकारी के अनुसार फतेहपुर तगा गांव में शुक्रवार देर रात सरपंच पद के प्रत्याशी आस मोहम्मद को विजयी घोषित किया गया. इस पर ग्रामीणों ने आस मोहम्मद (Fatehpur Taga Village Sarpanch) को 500-500 रुपए के नोटों से बनी 11 लाख (winner sarpanch awarded 11 lakhs garland) की माला पहनाई. माला की लंबाई ज्यादा होने पर सरपंच को मकान की पहली मंजिल पर खड़ा किया गया. जिसके बाद माला पहनाई गई. माला की लंबाई इतनी थी कि वह जमीन से थोड़ी ही ऊंची थी.

नवनिर्वाचित सरपंच की माला पहने यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस फोटो को एक ग्रामीण युवक ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस मौके पर सरपंच आस मोहम्मद ने कहा कि यह ग्रामीणों का प्यार है जो मुझे मिल रहा है. मैं जनता का सेवक बनकर काम करूंगा. गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करेंगे.

गौरतलब है कि हरियाणा में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में विजयी सरपंच और पंचों का ग्रामीणों ने अलग-अलग तरह से स्वागत किया. इसी कड़ी में आस मोहम्मद को ग्रामीणों ने 11 लाख की माला पहनाई. जिसकी वजह से आस मोहम्मद सोशल मीडिया पर छा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सरपंच चुनाव के रिजल्ट के बाद तनाव, सरूरपुर गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

ABOUT THE AUTHOR

...view details