दिल्ली

delhi

Haryana CM Manohar Lal ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को बताया सरकार की बड़ी उपलब्धि

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 7:36 PM IST

​मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को यहां नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय महिला पत्रकारों से संवाद कर रहे थे. उन्होंने यह कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं ने अपना खास मुकाम हासिल किया है. महिला पत्रकारों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सवालों के जवाब भी दिए. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की ये रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

महिला पत्रकारों से हरियाणा सीएम का संवाद

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल नहर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट है और जल बटवारा अलग विषय है. ऐसे में यह पंजाब सरकार का दायित्व है कि वह नहर निर्माण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल जब हरियाणा जाएंगे तो उन्हें एसवाईएल पर अपना रूख स्पष्ट करना होगा. ये बातें सीएम मनोहर लाल ने नई दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय महिला पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज से 50-60 साल पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या न के बराबर थी. आज महिलाओं ने पत्रकारिता में अपना खास मुकाम हासिल किया है. विशेषकर इलैक्ट्रोनिक मीडिया में महिला पत्रकारों का विशेष योगदान है.

​हरियाणा में महिला सशक्तिकरण पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता रही है. सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि हरियाणा कम लिंगानुपात के चलते काफी बदनाम है. ऐसे में सामाजिक जुड़ाव के साथ एक कार्यक्रम शुरू करें. 22 जनवरी 2015 को पानीपत से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरूआत हुई और लिंगानुपात एक हजार लड़कों के पीछे 871 से बढ़कर 927 तक पहुंचा. यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हम अभी भी इससे संतुष्ट नहीं है. इस अभियान में खाप पंचायतों और अन्य सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने कहा, "हमने 8 साल में 72 नए काॅलेज खोले जिनमें महिला काॅलेजों की संख्या अधिक है. हमने स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व का मौका दिया. गांव में पढ़ी-लिखी सरपंच चुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी."

महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 से अधिक महिला थाने खोले गए. पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत हुई, जिसे हम 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियां खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने इसके लिए हिसार के एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का जिक्र भी किया जिसमें विभिन्न विषयों में 20 में से 18 मेडल बेटियों ने हासिल किए. एक महिला पत्रकार के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने संकल्प को पुनः दोहराया. उन्होंने कहा, "हम भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करते."

महिला पत्रकारों से हरियाणा सीएम का संवाद

उत्तराखंड सरकार द्वारा यूनिफाॅर्म सिविल कोड जल्द लागू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हम इसका समर्थन करते हैं. इससे समाज में सामंजस्य व समानता बढे़गी तथा राष्ट्रीयता की भावना बढे़गी. हमारे प्रदेश में ये मामला पाइपलाइन में है और जब जरूरत होगी, हम इसे लागू कर देंगे." 'वन नेशन वन इलैक्शन' के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खर्च व समय की बचत के लिए यह बहुत आवश्यक है. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने कहा, "भाजपा कभी जातिगत राजनीति नहीं करती. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और हम हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्वात पर कार्य करते है."

पढ़ें :BJP MLA Bhavya Bishnoi IAS fiancee Pari: भव्य बिश्नोई की मंगेतर को लेकर CM खट्टर ने बिश्नोई समाज को दिया अपना वादा पूरा किया, IAS परी बिश्नोई को हरियाणा में लाए

दिल्ली के खराब पर्यावरण के लिए हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों किसान धान की खेती से जुड़े है, और हम पराली की उपयोगिता को बढ़ाने पर फोकस कर रहे है. इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेतली भी मौजूद थे.

जीवन में बाइक चलाना शौक ही नहीं बल्कि... :​महिला पत्रकारों से संवाद के दौरान जब कुछ महिला पत्रकारों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के बाइक चलाने के वीडियो के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में बाइक चलाना शौक नहीं बल्कि जन जुड़ाव का माध्यम रहा है. उन्होंने कहा, "मैंने बाइक पर बैठकर 1980 से 1994 तक प्रदेश के 4 हजार गांवों का दौरा किया है. 1980 में फरीदाबाद में प्रचारक बनकर गया तो प्रतिदिन 40 किलोमीटर का सफर साइकिल से कवर किया. इसके बाद लूना विक्की मोपेड मिली और फिर स्कूटर से 8 वर्षों तक घूमकर देश व समाज के लिए कार्य किया."

कबड्डी मेरा पंसदीदा खेल : संवाद के दौरान महिला पत्रकारों ने सीएम मनोहर लाल से उनके पंसदीदा खेल व शौक के बारे में पूछा तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "कबड्डी मेरा पंसदीदा खेल रहा है और खेला भी हूं. आज भी किसी राहगीरी के दौरान जब मौका मिलता है तो वह खिलाड़ियों के बीच जरूर जाते है. खाली समय में सुडोकू हल करना मेरा शौक है. इससे मुझे समस्याएं हल करने का बल मिलता है."

पीएम मोदी की पहल से मैं तकनीक से जुड़ा :​संवाद के दौरान जब कुछ महिला पत्रकारों ने उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कार्य करते हुए किसी किस्से के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके साथ कार्य करते हुए सैकड़ों प्रसंग है. उन्होंने कहा, "एक बार जब वह 1996 में संगठन महामंत्री थे और नरेन्द्र मोदी क्षेत्र के प्रभारी तो वह एक दिन सुबह-सुबह रोहतक कार्यालय में तीन बडे़ डिब्बे लेकर पहुंचे. डिब्बे खोले तो उनमें कम्प्यूटर था जिसे यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियर से एसम्बल करवाया. इसके बाद उन्होंने इसी कम्प्यूटर पर सबसे पहले काम करना सीखा जो चमत्कार जैसा था और तकनीक से जुड़ने की प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल मुझे आज तक याद है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details