दिल्ली

delhi

Happy Rose Day : ऐसे करोगे प्यार का इजहार तो बन जाएगी बात

By

Published : Feb 6, 2023, 1:45 PM IST

7 फरवरी से दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो जाएगी. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे (Happy Rose Day) से होती है. इस दिन कपल्स अपने रंग-बिरंगे गुलाबों से अपने दिल के अरमानों का इजहार करते हैं.

7 February Rose Day
Happy Rose Day

नई दिल्ली : कल से (7 फरवरी) वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. पहले दिन रोज डे मनाया जाएगा जिसका कपल्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन कपल्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेचैन हैं. अगर आप भी रोज डे पर अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कुछ रोमेंटिक मैसेज भेजना न भूलें. रोमेंटिक शायरी और कविताओं के माध्यम से दिल की बात कहना आसान तो होता ही है साथ ही इससे बात बनने के चांस बढ़ जाते हैं.

देश और दुनिया में ऐसे बहुत कवि और शायर हैं जो रोमांस पर कविताएं लिखते हैं. आप भी इनकी शायरी से रोज डे (Rose Day) अपने संदेश को बेहद ही रोमेंटिक अंदाज में बयान कर सकते हैं. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की 'कोई पागल समझता है, कोई दिवाना कहता है, मगर धरती की बेचैनी को तो बस बादल समझता है' शायरी आज भी युवाओं की पहली पसंद है.

गुलाब देकर करें प्यार का इजहार

1. फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी

मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी

जीत कर कोई खुश है तो क्या हुआ

हार कर खुशियां मनाना भी है जिदगी

2. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,

गम में भी आप हंसते रहें फूलों की तरह,

अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह.

3. दिन में आने लगे हैं ख्वाब मुझे

उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे

4. तुम मेरी जिंदगी का वो हसीन खूबसूरत गुलाब हो

जिसका गहरा लाल रंग मेरे दिल में भर देता है प्यार

तुम्हारी खुशबू से मेरा जीवन हो जाता है गुलजार

इसे भी पढ़ें- Rose Day 2023 : कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है खास, जानें क्यों

5. मेरे प्यार और दीवानगी की नहीं है कोई हद

तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं रहता मुझे,

मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का,

मुझ पर किसी का हक भी नहीं तेरे सिवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details