दिल्ली

delhi

गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले, पांच तो अब तक हमने मारे, डोटासरा ने किया ट्वीट

By

Published : Aug 20, 2022, 9:41 PM IST

अलवर में गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में सियासत लगातार जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा भी प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां उनके विवादित बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर आहूजा और भाजपा पर निशाना साधा है.

govindgarh mob lynching case, Govind singh Dotasra tweet
मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले.

अलवर.गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में (govindgarh mob lynching case) शुक्रवार को अलवर पहुंचे रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चिरंजीलाल के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोगों ने 5 मारे हैं. फिर चाहे बहरोड़ का मामला हो या लाला मंडी का. यह पहला मामला है जब उन लोगों ने हमला किया है. हमने अपने कार्यकर्ताओं को छूट दे रखी थी. यह बोलते हुए सोशल मीडिया पर ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल (Gyandev Ahuja viral video) हो गया है. आहूजा का यह बयान उनके गले की फांस बन चुका है. इस मामले में ट्टीट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra tweet) ने आहूजा और भाजपा पर हमला बोला है.

अलवर प्रदेश की राजनीति का गढ़ बन चुका है. गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग के मामले के बाद भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं. 14 अगस्त को अलवर के गोविंदगढ़ के पास एक गांव में चिरंजी लाल सैनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मॉब लिंचिंग के इस मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अलवर पहुंचा. भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला तो वहीं नेता इस पूरे मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं. चिरंजीलाल के घर पर परिजनों से मिलने के लिए भी वे पहुंच रहे हैं.

मॉब लिंचिंग पर आहूजा के विवादित बोल.

पढ़ें.Alwar Mob lynching मामले में बेटे ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, SP बोलीं होगी जांच

इस बीच रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा शुक्रवार को चिरंजीलाल के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिजनों के घर पर लोगों से बातचीत करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि 5 लोगों को तो हम ने मारा है. बहरोड हो, ललावंडी हो या जिले में अन्य जगह. यह पहली घटना है जब उन्होंने मारा है. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी थी. अब हालात खराब होने लगे हैं और इसके लिए योजना बनाकर विरोध करना होगा. उनके बयान का किसी ने वीडियो बना लिया जो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.

पढ़ें.Alwar Mob Lynching प्रशासन से वार्ता में सहमति के बाद चिरंजी का हुआ अंतिम संस्कार, सात गिरफ्तार

डोटासरा ने किया ट्वीट
आहूजा के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasra target BJP) ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब तक पांच हमने मारे, कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी थी कि मारो, जमानत हम करवाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के मजहबी आतंक और कट्टरता के और क्या सबूत चाहिए. पूरे देश में भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. गोविंद सिंह डोटासरा के इस ट्वीट के बाद प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गरमा चुकी है. लगातार बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details