दिल्ली

delhi

Gujarat Assembly Result : भाजपा को भारी बहुमत, 156 सीट जीतकर बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Dec 8, 2022, 6:25 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 3:06 PM IST

Gujarat assembly election result 2022 all updates
Gujarat assembly election result 2022 all updates

19:34 December 08

गुजरात में हार के बाद कांग्रेस प्रभारी का इस्तीफा

गुजरात में हार के बाद कांग्रेस प्रभारी का इस्तीफा

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हाथ से लिखे अपने इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. राजस्थान में कैबिनेट मंत्री रह चुके रघु शर्मा को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.

18:25 December 08

जिग्नेश मेवानी ने जीत के बाद क्षेत्र की जनता को दिया धन्यवाद

जीत के बाद क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मुझे सकारात्मक जनादेश देने के लिए मैं वडगाम के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह जीत मेरे मतदाताओं द्वारा मुझ पर किए गए भरोसे और विश्वास को दर्शाती है. यह मुझ पर समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्गों के कारण को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी को भी बढ़ाता है.

17:38 December 08

नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

गुजरात चुनाव में भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना कभी संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं.

15:01 December 08

रिवाबा जडेजा ने किया रोडशो

गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा 50 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच उन्होंने जामनगर में रोडशो किया. इस दौरान उनके साथ क्रिकेट रविंद्र जडेजा भी मौजूद रहे. जामनगर नॉर्थ सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई करमूर दूसरे नंबर पर हैं.

14:27 December 08

गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया: शाह

गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.

13:58 December 08

जनता ने जताया पीएम मोदी पर विश्वास: हर्ष संघवी

हर्ष संघवी

बीजेपी नेता हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात की जनता ने मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. बीजेपी एकबार फिर विकास को आगे बढ़ाएगी. संघवी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कागज और जीतने की गारंटी कहते रहते थे आब उनसे सवाल पूछे जाना चाहिए. हर ओर मोदी-मोदी का नारा है. हम गुजरात के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने प्यार का रिश्ता और सकारात्मकता का रिश्ता कायम रखा है. गुजरात की जनता ने मोदीजी के बारे में बातें करने वालों को जवाब दे दिया है.

13:52 December 08

रिवाबा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

गुजरात के जामनगर नॉर्थ से बीजेपी प्रत्याशी रिवाब जडेजा ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचे और लोगों से जोड़ा - मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं. यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है. बीजेपी ने पिछले 27 साल से गुजरात में जिस तरह से काम किया और गुजरात मॉडल की स्थापना की, लोगों को लगा कि वे केवल बीजेपी के साथ विकास यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा.

13:48 December 08

जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकारा- भूपेंद्र पटेल

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया है. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने केवल विकास के नाम पर वोट दिया है. हमारा संकल्प जनकल्याण है. पटेल ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए वोट दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर को विधानसभा में शपथग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष ने जनता को दिया धन्यवाद : गुजरात में बीजेपी की भव्य जीत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडियो को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थीं क्योंकि उन्हें सत्ता में आना ही नहीं था. गुजरात की जनता का विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है.

13:46 December 08

बीजेपी अध्यक्ष ने जनता को दिया धन्यवाद

गुजरात में बीजेपी की भव्य जीत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडियो को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थीं क्योंकि उन्हें सत्ता में आना ही नहीं था. गुजरात की जनता का विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है.

13:44 December 08

पहला चुनाव जीते हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल

गुजरात में वीरमगाम सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल 20 हजार वोटों से जीत गए हैं. वहीं, घाटलोडिया सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी जीत हासिल की है.

13:42 December 08

गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा

गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अभी बीजेपी 154 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

13:33 December 08

जानें अबतक किस सीट से किसको मिली विजय

  • विसावदर से आप के प्रत्याशी भूपत भायाणी और जाम जोधपुर से हेमंत खावा जीत गये हैं.
  • जमालपुर खड़िया से कांग्रेस के इमरान खेडावाला जीते
  • एलिस ब्रिज सीट से भाजपा नेता अमित भाई शाह जीते
  • घाटलोडिया से भाजपा नेता भूपेंद्रभाई पटेल जीते
  • दरियापुर से भाजपा नेता कौशिक भाई जैन जीते
  • वेजलपुर से भाजपा नेता अमिताभ ठक्कर जीते
  • असरवा से भाजपा नेता दर्शनाबेन वाघेला ने जीत हासिल की
  • पेटलाड से बीजेपी के कमलेश पटेल जीते
  • दाहोद से भाजपा के कनैयालाल किशोरी के जीच मिली
  • जूनागढ़ सीट से भाजपा के संजयभाई कोराडिया जीते
  • कपडवंज से राजेश कुमार जाला बीजेपी जीते
  • जलालपुर से भाजपा के रमेश भाई पटेल जीते
  • राजकोट पश्चिम से भाजपा की डॉ. दर्शिता शाह जीतीं
  • जसदान से भाजपा के कुंवरजी भाई बावलिया जीते
  • बारडोली से भाजपा के ईश्वर भाई परमार जीते
  • रावपुरा से भाजपा के बालकृष्ण शुक्ला जीते
  • वलसाड से भाजपा के भरत भाई पटेल जीते

13:10 December 08

गुजरात चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता की बातचीत

गुजरात चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता की बातचीत

गुजरात चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता की बातचीत

12:53 December 08

10 या 11 दिसंबर को दोबारा शपथ ले सकते हैं भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल 10 या 11 दिसंबर को दोबारा सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समोराह में पीएम मोदी और अमित शाह समेत सभी सीएम होंगे शामिल.

12:49 December 08

AAP के सीएम फेस ईशुदान गढ़वी 8 हजार वोटों से पीछे

इशुदान गढ़वी

AAP के सीएम फेस ईशुदान गढ़वी 8 हजार वोटों से पीछे.

12:36 December 08

रिजल्ट चौंकाने वाले: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर

गुजरात में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा है कि हमारी कोई कमी नहीं थी, फिर भी रिजल्ट चौंकाने वाले हैं. हम समीक्षा करेंगे. हार के बाद बहुत सवाल उठते हैं. चुनाव में जीत हार के कारण नहीं होते. उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी मैजिक नहीं है.

12:14 December 08

भूपेंद्र पटेल बड़ी जीत की ओर अब तक 97327 वोट मिले

भूपेंद्र पटेल बड़ी जीत की ओर अब तक 97327 वोट मिले

भूपेंद्र पटेल बड़ी जीत की ओर अब तक 97327 यानी 81.67 प्रतिशत वोट मिले. यहां उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी को 11416 वोट मिले हैं.

11:40 December 08

BJP के शासन को भेदना छोटी बात नहीं- AAP

संजय सिंह

गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सबसे पहले जनादेश का सर झुकाकर सम्मान और गुजरात की जनता का धन्यवाद करता हूं. गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल बनाया है, ये बहुत बड़ी सफलता है. पार्टी को लगभग 15% फीसदी वोट मिलेंगे. गुजरात मोदी का गढ़ और भाजपा की प्रयोगशाला था. 27 सालों से भाजपा का गुजरात में शासन है, उसको भेदना छोटी बात नहीं है. उसको उत्साह के साथ लेना चाहिए.

11:21 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 182 सीटों में 150 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 182 सीटों में 150 पर भाजपा आगे. 20 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न पार्टियों का वोट प्रतिशत इस तरह से रहा.

आप 12.83%

एआईएमआईएम 0.45%

बीजेपी 53.54%

बसपा 0.54%

कांग्रेस 26.54%

11:09 December 08

राजनाथ सिंह बोले- हमें पता था सभी रिकॉर्ड टूटेंगे

राजनाथ सिंह

गुजरात में चुनाव के रुझानों पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि हम अच्छे से जीतेंगे. गुजरात में कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं थी. हमें पहले से पता था कि सभी रिकॉर्ड टूटेंगे.

11:06 December 08

झागड़िया से आदिवासी नेता छोटू वसावा पीछे

गुजरात की झागड़िया सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) नेता छोटू वसावा पीछे हो गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश वसावा ने लीड बनाई है.

11:00 December 08

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23 हजार 713 वोटों से आगे

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23 हजार 713 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:57 December 08

आप के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी 18998 मतों से आगे

इशुदान गढ़वी

आप के सीएम उम्मीदवार इशुदान गढ़वी अब तक खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से कुल 18,998 मतों से आगे चल रहे हैं, मतगणना जारी है.

10:46 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 180 सीटों में 147 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 180 सीटों में 147 पर भाजपा आगे. 20 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न पार्टियों का वोट प्रतिशत इस तरह से रहा.

आप 12.80%

एआईएमआईएम 0.38%

बीजेपी 53.80%

बसपा 0.54%

कांग्रेस 26.49%

10:37 December 08

कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा विचार करने की जरूरत

मुकुल वासनिक

चुनाव नतीजों के बाद इस सवाल के जबाव में कि क्या कांग्रेस पार्टी लगातार निचे गिर रही है कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि यह सही नहीं है पार्टी ने कई क्षेत्रों में अच्छे परिणाम देखे, लेकिन अन्य में नहीं. यह देखने का हमारा प्रयास होगा कि जहां परिणाम अच्छे हैं वहां कैसे स्थिति में सुधार किया जा सकता है और जहां उम्मीद के मुताबिक नहीं है वहां क्या किया जा सकता है.

10:17 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 176 सीटों में 146 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 176 सीटों में 146 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 176 सीटों में 146 पर भाजपा आगे. 19 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न पार्टियों का वोट प्रतिशत इस तरह से रहा.

आप 13.19%

एआईएमआईएम 0.40%

बीजेपी 53.51%

बसपा 0.55%

कांग्रेस 26.65%

10:15 December 08

मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया 10156 वोट से आगे

मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया

मोरबी में भाजपा उम्मीदवार 1718 वोट से आगे. मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया कुल 10,156 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर अक्टूबर में मोरबी पुल के ढहने के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी.

10:05 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 170 सीटों में 137 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 170 सीटों में 137 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 170 सीटों में 137 पर भाजपा आगे. 22 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न पार्टियों का वोट प्रतिशत इस तरह से रहा.

आप 13.58%

एआईएमआईएम 0.34%

बीजेपी 53.15%

बसपा 0.50%

कांग्रेस 26.79%

09:54 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 163 सीटों में 129 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 163 सीटों में 129 पर भाजपा आगे. 22 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है.

09:46 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 127 सीटों में 98 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 127 सीटों में 98 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 127 सीटों में 98 पर भाजपा आगे. 17 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है.

09:34 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 110 सीटों में 87 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 110 सीटों में 87 पर भाजपा आगे. 13 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

पार्टी वोट प्रतिशत

आप 13.97%

एआईएमआईएम 0.10%

भाजपा 52.80%

बसपा 0.45%

सीपीआई 0.00%

सीपीआई(एम) 0.04%

सीपीआई(एमएल)(एल) 0.01%

कांग्रेस 26.84%

जद(एस) 0.02%

09:28 December 08

74 सीटों के आधिकारिक रुझानों में 60 सीटों पर भाजपा आगे

74 सीटों के आधिकारिक रुझानों में 60 सीटों पर भाजपा आगे

74 सीटों के आधिकारिक रुझानों में 60 सीटों पर भाजपा, 10 सीट पर कांग्रेस और 4 सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.

09:16 December 08

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 52 सीटों के रूझान में 42 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 52 सीटों के रूझान में 42 पर भाजपा आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 52 सीटों के रूझान में 42 पर भाजपा आगे, कांग्रेस 6 पर और आम आदमी पार्टी 4 पर आगे है.

09:11 December 08

अभी तक की मतगणना के अनुसार भाजपा को 52 प्रतिशत वोट

अभी तक की मतगणना के अनुसार भाजपा को 50 प्रतिशत वोट

आप 11.94%

एआईएमआईएम 0.00%

बीजेपी 53.99%

बसपा 0.28%

कांग्रेस 30.06%

09:02 December 08

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में भाजपा 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में भाजपा 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में भाजपा 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

08:55 December 08

भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने किया जीत का दावा

पूर्णेश मोदी

सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा कि बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ेगी इसे अधिकतम सीटें और उच्चतम मतदान प्रतिशत मिलेगा. हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे. भाजपा की भारी जीत होगी.

08:41 December 08

विरमगाम सीट से हार्दिक पटेल पीछे

हार्दिक पटेल

गुजरात के शुरुआती रुझानों में विरमगाम सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल पीछे चल रहे हैं. वहीं अल्पेश ठाकोर भी पीछे चल रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी फिलहाल 130 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 45 और आम आदमी पार्टी मात्र दो सीटों पर आगे है.

08:36 December 08

गुजरात में BJP 128 सीटों पर आगे

गुजरात में BJP 128 सीटों पर आगे

गुजरात में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मुकाबले बहुत आगे चल रही है. बीजेपी अब 128 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

08:12 December 08

बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और आप 4 सीटों पर आगे

गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी पोस्टल बेलेट्स की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 32, कांग्रेस 8 और आप 4 सीटों पर आगे.

08:09 December 08

सूरत में स्ट्रांग रूम खुले, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू

सूरत में स्ट्रांग रूम खुले

सूरत में स्ट्रांग रूम खुले, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू.

08:01 December 08

डाक मतपत्रों की पहली गिनती शुरू

सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों की पहली गिनती शुरू हो गई. सुबह 8:30 बजे से डाक मतपत्रों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी.

07:51 December 08

भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतगणना से पहले किया सरकार बनाने का दावा

भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतगणना से जीत का दावा किया है. उन्होंने गुरुवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि काम के आधार पर (भाजपा की) सरकार बन रही है. पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ. लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी. वे 'कमल' को वोट देते हैं क्योंकि बीजेपी के शासन में उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. इसने सुशासन दिया और जनता के भरोसे को मजबूत किया.

वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से 135 से 145 सीटों पर जीत कर सरकार बनाने जा रहे हैं. क्या आपको कोई शक है?

07:44 December 08

1621 उम्मीदवार जिनमें 139 महिला के भविष्य का फैसला होगा आज

भाजपा ने 2017 में 12 के मुकाबले 18 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा है, हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 10 था. दोनों दलों ने इस बार दलित और आदिवासी समुदायों की महिला उम्मीदवारों को भी अधिक संख्या में टिकट दिया है. चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की. इनमें से 139 महिला उम्मीदवार हैं, जिनमें से 56 महिलाएं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

2017 में, कुल 1,828 प्रतियोगियों में से 126 महिला उम्मीदवार थीं. उस वर्ष, गुजरात ने 13 महिला उम्मीदवारों को विधानसभा में भेजा. इनमें भाजपा के नौ और कांग्रेस की चार विधायक शामिल थीं. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 104 महिला की उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

07:37 December 08

नतीजों से पहले ही गरबा की तैयारी

अहमदाबाद की 21 विधानसभा सीटों की गिनती के लिए तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पूरे गुजरात में 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. गुजरात में अपनी जीत को पक्का मानते हुए बीजेपी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज गांधीनगर के पार्टी ऑफिस में गरबा का आयोजन किया है.

07:30 December 08

सुबह 5 बजे पूरी हुई रेंडमाइजेशन की तीसरी प्रक्रिया

सीईओ पी भारती ने बताया कि सभी मतगणना स्टाफ को नियुक्त कर दिया गया है. दूसरा रेंडमाइजेशन भी बुधवार को पूरा हो गया और रेंडमाइजेशन की तीसरी प्रक्रिया गुरुवार को सुबह 5 बजे मतगणना से पहले की गई. प्रत्येक मतदान केंद्र टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

07:09 December 08

डाक मतपत्रों से शुरू होगी गिनती, फिर आयेगी ईवीएम की बारी

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के लिए 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी और 494 सहायक चुनाव अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे. इसके अलावा 71 अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों की पहली गिनती की जाएगी और सुबह 8:30 बजे डाक मतपत्रों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी.

07:01 December 08

भाजपा को सत्ता बरकरार रखने का भरोसा, मजबूत शुरुआत की तलाश में आम आदमी पार्टी

मोदी फैक्टर पर सवार होकर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात में सत्ता बरकरार रखने के लिए आश्वस्त है. आम आदमी पार्टी (आप) एक मजबूत शुरुआत करने की ओर देख रही है. कांग्रेस जिसने हालांकि उतना आक्रमक चुनाव प्रचार नहीं किया लेकिन उसे भी जीत की उम्मीद है. थोड़ी देर में विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू होने वाली है.

गुजरात में विधानसभा चुनाव में वोटिंग दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को हुए थे. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के अंत तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 59.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था. जबकि पहले चरण के मतदान में, गुजरात में कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चुनाव के नतीजों के दिनों में, एग्जिट पोल ने गुजरात में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए स्पष्ट जीत का संकेत दिया है. गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है और प्रधानमंत्री बनने से पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद पर रहे.

कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, आप अपने पक्ष में एक महत्वपूर्ण वोट शेयर लेकर कांग्रेस के लिए खेल बिगाड़ सकती है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. सभी 37 मतगणना केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

06:19 December 08

भाजपा को सत्ता बरकरार रखने का भरोसा, मजबूत शुरुआत की तलाश में आम आदमी पार्टी

गुजरात में थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती.

Last Updated :Dec 9, 2022, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details