दिल्ली

delhi

Pramod Sawant Remark: 'गोवा के CM ने बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है..', प्रमोद सावंत पर भड़के तेजस्वी

By

Published : May 3, 2023, 6:05 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:12 PM IST

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सावंत ने बिहारियों का अपमान किया है. आखिर भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार के लोगों से नफरत क्यों है? पढ़ें पूरी खबर...

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के बयान से बिहार में सियासी माहौल गर्म है. प्रमोद सावंत के बयान का महागठबंधन के नेता लगातारविरोध कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है. भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?

यह भी पढ़ेंःGoa CM remark on Bihari: 'गोवा के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को अपमानित किया'..RJD-JDU ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

राजद ने भी जताया विरोधः दूसरी ओर राजद की ओर से भी प्रमोद सावंत के बयान को लेकर विरोध किया गया है. राजद ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से विरोध जताया है. राजद ने लिखा है कि गोवा के भाजपाई मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में 90% अपराध के पीछे यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूर हैं. इस तरह से बयान देना बिहारियों का अपमान है. बिहार भाजपा के बयानवीर कहां दुबक गए अब? किस मुंह से PM मोदी बिहार में वोट मांगने आते हैं? क्या यही है भाजपा-संघ का राष्ट्रवाद?'

क्या है मामलाःबता दें कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मजदूर दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि गोवा में 90 अपराध के जिम्मेदार बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गोवा में अपराध करने के बाद यहां से फरार हो जाते हैं. इस स्थिति में उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है. इस तरह का बयान सामने आने के बाद से बिहार में सियासी माहौल बिगड़ गया है.

Last Updated : May 3, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details