दिल्ली

delhi

कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 7:13 AM IST

कुशीनगर (Kushinagar) में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरने से पांच साल की पोती की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुशीनगरः रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola Police Station) में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरने से एक मासूम बुरी तरह झुलस गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बगहा ओझा टोला निवासी अशोक यादव पुत्र नाथू यादव के घर छठ पूजा पर कोशी भरा गया था. इसकी खुशी में मंगलवार को संबंधियों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था. खाना बनाने वाले गांव के ही प्रेम सागर ओझा भण्डारी थे. वह खीर बना रहे थे. इसी दौरान पांच वर्षीय उनकी पोती काव्या पहुंची और खीर खाने के लिए मांगने लगी. पोती के खीर खाने की जिद को देखकर दादा ने भगौने का ढक्कन हटा ताकि खीर जल्दी ठंडी हो जाए. इस दौरान वह दूसरे काम में व्यस्त हो गए. इस बीच उनकी पोती काव्या खीर के भगौने में जा गिरी. दादा ने खीर में गिरी पोती को बाहर निकाला.

परिजन आनन-फानन में उसे कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने काव्या को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम काव्या की मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज के 35 हजार संविदाकर्मियों को मिली बड़ी सौगात, UPSTRC ने वेतन में की बढ़ोतरी

ये भी पढ़ेंः महिला पीसीएस अफसर से रेप की कोशिश का आरोपी नायब तहसीलदार सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details