पटना:कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा'के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर बीजेपी का हमला जारी है. दरअसलकांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी नहीं जाएंगे. इसको लेकर कांग्रेस पर चौतरफा हमला हो रहा है.
'कांग्रेस सीजनल हिंदू'- गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग (कांग्रेस) सीजनल हिंदू हैं. जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है तो वे सॉफ्ट हिंदू बनने की कोशिश करते हैं. कांग्रेस एंटी हिंदू है और कुछ दिनों में कांग्रेस खुद-ब-खद समाप्त हो जाएगी.
"कांग्रेस में तो जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कोई अयोध्या नहीं गया है. मामले को कोर्ट में लटकाने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने ही किया था इसलिए इनमें अयोध्या जाने की नैतिक ताकत नहीं है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'निमंत्रण को अस्वीकार करना दुर्भाग्यपूर्ण'- रविशंकर प्रसाद: वहीं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद कांग्रेस द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने को दुर्भाग्यपूर्ण, पीड़ादायक और शर्मनाक बताया है. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सदैव राम जन्मभूमि का विरोध करने का आरोप लगाया है. आम सहमति से इतना बड़ा मंदिर बना है. कांग्रेस उसी मानसिकता के दबाव में है जो शाहबानो के मामले में झुकी थी.
"कांग्रेस पार्टी ने देश में राज किया था फिर भी आज कहां सिमट गई है, आगे चुनाव में भी इनका सूपड़ा साफ होगा. यह कोई संघ का कार्यक्रम है? यह राष्ट्र का कार्यक्रम है, पूरी दुनिया इसकी प्रतीक्षा कर रही है."- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
वहीं बुधवार को पटना पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा देश के सामने आ चुका है. आश्चर्य की बात नहीं कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने कोर्ट में दस्तावेज दिया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं उस पार्टी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया.