दिल्ली

delhi

Gangsters firing on Inspector: चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह पर गैंगस्टर ने की फायरिंग, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2023, 9:22 PM IST

चंडीगढ़ सुखना लेक में वीरवार शाम फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग ऑपरेशन सेल की टीम के मेंबर इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह पर की गई है. इस दौरान तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ पुलिस ने काबू कर लिया है. (Gangsters firing on Inspector in Chandigarh)

gangsters firing on inspector amanjot singh
चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह पर गैंगस्टर ने की फायरिंग

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में चर्चित टूरिस्ट प्लेस सुखना लेक के पास शाम के समय फायरिंग का (firing case in chandigarh sukhna lake) मामला सामने आया है. यह फायरिंग ऑपरेशन सेल की टीम के मेंबर इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह (Firing on Inspector Amanjot Singh) पर हुई. फायरिंग में इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह बाल-बाल बच गए. ऐसे में फिरोजपुर के गगन जज गैंग से जुड़े दोनो गैंगस्टर दिलदीप और शिवा को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

ऑपरेशन सेल की टीम को सुखना लेक के पास सूचना मिली थी कि फिरोजपुर के गगन जज गैंग से जुड़े मेंबर वहीं कहीं रुके हुए हैं. ऐसे में ऑपरेशन सेल की टीम खुफिया इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह की अगुआई में मौके पर पहुंची थी. गनीमत रही कि फायरिंग में चंडीगढ़ पुलिस की टीम बच गई. आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के दिलदीप उर्फ लस्सी और शिवा के रुप में हुई है. पुलिस जांच में पता चला है कि दिलदीप दो मर्डर केस में शामिल है. वहीं शिवा पर एक हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है. (Gangsters firing on Inspector in Chandigarh)

ये भी पढ़ें:पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल

दिलदीप से 32 बोर की 1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, शिवा से एक देसी पिस्टल और 3.15 बोर के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस दोनों अपराधियों से हथियारों के सोर्स पता लगाने और उनके संभावित अपराध को लेकर प्लानिंग के बारे में भी जानकारी जुटाएगी. इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन अपराधियों की चैकिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी उनके पास पहुंची तो उनमें से एक ने पिस्टल निकाल कर पुलिस पार्टी पर एक राउंड फायरिंग कर दी. वहीं जब वह दूसरा राउंड फायरिंग करने लगा तो पिस्टल लॉक हो गई. ऐसे में एकदम कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. (gangsters firing on inspector amanjot singh)

ये भी पढ़ें:Sports Policy in Haryana: जानिए हरियाणा सरकार इस बार नेशनल खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दे रही है कितनी राशि?

ABOUT THE AUTHOR

...view details