दिल्ली

delhi

फिरोजाबाद में सिलेंडर फटने से लगी आग, 12 साल की बच्ची जिंदा जली, पांच झुलसे

By

Published : May 24, 2023, 12:06 PM IST

etv bharat
etv bharat

फिरोजाबाद में एक घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस आग से झुलसकर 12 साल की बच्ची जिंदा जल गई वहीं पांच लोग झुलस गए.

फिरोजाबादः जनपद में बुधवार की सुबह एक मकान में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. सिलेंडर फटने से मकान में आग लग गई और इस आग में 12 साल की एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गयी. हादसे में परिवार के अन्य पांच सदस्य भी झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एसपी सिटी ने दी यह जानकारी.
जानकारी के मुताबिक, घटना फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. इसी थाना क्षेत्र के मोमिन नगर में रहने वाले इसरार के मकान में यह हादसा हुआ. बुधवार की सुबह मकान में खाना बन रहा था. साथ ही इस मकान में चूड़ियों की जुड़ाई का भी काम होता है. इसी दौरान किसी तरह गैस सिलेंडर लीकेज होने की वजह से उसमें आग लग गई.

इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और परिजन उस मकान के अंदर ही फंस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दीवाल तोड़कर मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.

यहां डॉक्टरों ने 12 साल की किशोरी खुसी पुत्री भूरा को मृत घोषित कर दिया. खुसी इसरार के पड़ोस में ही रहती थी जो इसरार के घर पर आयी थी. वह घर की आग में जिंदा जल गई. पुलिस ने परिवार के अन्य पांच सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जो लोग झुलसे है उनके नाम फराह पुत्री इसरार, कयानत पुत्री वकील, फलक पुत्री इसरार, इरशाद पुत्र इसरार, उमरिया पुत्री भूरा शामिल है. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोमिन नगर में इसरार के मकान में आग लगी थी. पुलिस के अथक प्रयासों से सभी परिजनों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. एक बालिका की मौत हो गई है. घटना के कारणों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details