ETV Bharat / bharat

4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन हासिल करेगा बड़ी जीत- जयराम रमेश - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 6:54 PM IST

लोकसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस बड़ी जीत का दंभ भर रही है. पार्टी का कहना है कि I.N.D.I.A. गठबंधन इन चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगा. ईटीवी भारत ने AICC महासचिव जयराम रमेश से खास बातचीत की. जानिए उन्होंने क्या कहा...

AICC General Secretary Jairam Ramesh
AICC महासचिव जयराम रमेश से खास बातचीत (ETV Bharat Odisha Desk)

AICC महासचिव जयराम रमेश से खास बातचीत (ETV Bharat Odisha Desk)

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2024 का मौसम है और नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं है. मंगलवार को AICC महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी पर हमला किया.

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र नहीं बल्कि 'धनतंत्र' चला रही है. ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, जयराम ने कहा कि लोग भाजपा को खारिज कर देंगे और I.N.D.I.A. गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगा. जयराम रमेश का कहना है कि 4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा.

जयराम रमेश ने कहा कि आम आदमी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगा और कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आएगा. कांग्रेस युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों को न्याय देगी और हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस का फायदा होगा. भारत की जनता ने एक मजबूत I.N.D.I.A. गठबंधन बनाने का निर्णय लिया है.

जयराम रमेश ने आगे कहा कि मतदान के तुरंत बाद बदलाव की स्थिति बनेगी और 2004 जैसा राजनीतिक माहौल बनेगा. कांग्रेस ने समाज के हर व्यक्ति पर जोर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि 'नवीन पटनायक सरकार चलाने में असमर्थ हैं... इसलिए वह अपनी शक्ति गैर-ओडिया को सौंप रहे हैं. कांग्रेस बीजेडी और बीजेपी के अपवित्र गठबंधन से लड़ती है. उन दोनों के बीच गुप्त सांठगांठ है... मतदाताओं का दिल जीतने के लिए वे एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं... ये सब नाटक है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.