दिल्ली

delhi

Father killed son : कर्नाटक में टीवी रिमोट को लेकर झगड़ रहे बेटे को मारी कैंची, मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 5:50 PM IST

कर्नाटक में टीवी रिमोट को लेकर दो बच्चों में झगड़ा हो गया. बच्चों की हरकत से गुस्साए पिता ने कैंची फेंक कर मरी जो बड़े बेटे को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. Fight between children for TV remote, Father threw scissors in anger, eldest son died, karnataka crime news, Father killed son in Karnataka.

Fight between children for TV remote
टीवी रिमोट को लेकर झगड़ रहे बेटे को मारी कैंची

चित्रदुर्ग: कर्नाटक में टीवी रिमोट को लेकर बच्चों के झगड़े के दौरान ऐसी घटना घटी जिसने परिवार को जिंदगीभर का दर्द दे दिया है. यहां बच्चों की लड़ाई के दौरान पिता ने गुस्से में कैंची फेंककर मारी, जिससे बड़े बेटे की मौत हो गई (Father threw scissors in anger eldest son died). घटना रविवार शाम मोलाकालमुरु में हुई. पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण बाबू के दो नाबालिग बच्चे रविवार को घर में टीवी रिमोट को लेकर झगड़ रहे थे. काफी देर तक उनके बीच जब बहस होती रही तो लक्ष्मण बाबू गुस्से में आ गए.

उन्होंने पास रखी कैंची बड़े बेटे चन्द्रशेखर (16) की ओर फेंकी जो, उसके कान पर जा लगी. चन्द्रशेखर को गंभीर चोट लगी, उसे खून बहने लगा. ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

लक्ष्मण बाबू स्ट्रोक से पीड़ित थे और घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे. बच्चों को झगड़ते देखकर वह आपा खो बैठे जिसके बाद परिवार ने बड़ा बेटा खो दिया. पिता लक्ष्मण बाबू के खिलाफ मोलकालमुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details