दिल्ली

delhi

हिमाचल के ऊना में शिक्षक ने थाने में मचाया जमकर उत्पात, पुलिसकर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की हाथापाई

By

Published : Sep 23, 2022, 6:26 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में वीरवार को एक शिक्षक ने थाना बंगाणा में जमकर उत्पात मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा (Fight Between Teacher and Police in Una) है. वीडियो में शिक्षक पुलिस थाना में ही पुलिसकर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मारपीट करते हुए देखाई दे रहा है. उसे थाने में स्कूल की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने के आरोप में तलब किया गया (Teacher Viral Video Of Una) था. पढ़ें पूरी खबर...

Fight Between Teacher and Police in Una
शिक्षक ने थाने में पुलिसकर्मियों से की हाथापाई

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले के थाना बंगाणा में एक शिक्षक का जमकर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक पुलिस थाना में ही पुलिसकर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता (Fight Between Teacher and Police in Una) है. दरअसल शिक्षक पर स्कूल की ही चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था जिसके चलते इसे थाने में तलब किया गया था.

पूछताछ के दौरान तैश में आया शिक्षक: इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान शिक्षक तैश में आ गया और पुलिस कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से ही उलझ पड़ा. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में तहत मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही (Teacher created ruckus in Police Station Una) है.

शिक्षक ने थाने में पुलिसकर्मियों से की हाथापाई

महिला को थप्पड़ मारने का आरोप: प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक पर स्कूल की चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. जिसकी पूछताछ के लिए शिक्षक वीरवार को थाना बंगाणा बुलाया गया था. इसी दौरान शिक्षक पुलिस के साथ ही उलझ पड़ा. इस बीच एक एसआई के वर्दी के वटन भी टूट गए. इसी दौरान बचाव करने पर आए स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ भी आरोपी ने धक्का मुक्की की.

प्रधानाचार्य द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई:शिक्षक, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच हुई झड़प का किसी ने वीडियो बना दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Teacher Viral Video Of Una) है. बता दें कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने चाय को लेकर चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए थे. प्रधानाचार्य द्वारा कोई कार्रवाई न होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा, वीरवार को पुलिस ने महिला कर्मी व आरोपी शिक्षक को बंगाणा पुलिस स्टेशन बुलाया था.

आरोपी ने SI के साथ की धक्का मुक्की: आरोप है कि पहले आरोपी पुलिस के सामने महिला कर्मी को थप्पड़ मारने की बात को झुठलाता रहा. बाद में अचानक वह भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद मौके पर मौजूद एसआई ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने पहले एसआई के वर्दी के बटन तोड़ दिए. वहीं बाद में बीच बचाव करने आए सिहाणा पंचायत प्रधान सुनील कुमार और उप प्रधान मंजीत सिंह के साथ भी धक्का मुक्की की और भाग कर गाड़ी में बैठ गया.

आर्मी से रिटायर है शिक्षक:जैसे ही गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा, तो गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उसे पकड़ कर गाड़ी से निचे उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि उक्त अध्यापक आर्मी से रिटायर होकर स्कूल प्रवक्ता के पद पर सेवाएं दे रहा है. वहीं, डीएसपी ऊना अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के लिप्पा गांव में ठेकेदार की दबंगई, अवैध सड़क निर्माण रोकने पर ठेकेदार ने वन रक्षक पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details