दिल्ली

delhi

Fight in Rohini Court: रोहिणी कोर्ट में महिला और पुरुष वकीलों के बीच मारपीट, देखें वीडियो

By

Published : May 19, 2023, 3:25 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:10 PM IST

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट से महिला और पुरुष वकील के बीच मारपीट होने की घटना सामने आई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं, इस मामले पर बार एसोसिएशन ने कार्रवाई करने की बात कही है.

रोहिणी कोर्ट में भिड़े महिला और पुरुष वकील.
रोहिणी कोर्ट में भिड़े महिला और पुरुष वकील.

रोहिणी कोर्ट में भिड़े महिला और पुरुष वकील.

नई दिल्ली:अक्सर वकीलों के बीच आपसी तकरार और कहासुनी की खबरें सामने आती रहती है. कई बार यही कहासुनी बड़े विवाद का रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला और पुरुष वकील के बीच मारपीट हुई. यह वीडियो महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.

वीडियो में जिन दो लोगों के बीच मारपीट हो रही है, वह दोनों वकील हैं. वीडियो में पुरुष वकील महिला वकील को मारने के लिए अपना जूता तक निकाल लेता है. इसी बीच कुछ लोग बीच बचाव करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसके बावजूद वकील, महिला वकील के साथ मारपीट करता रहता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रोहिणी कोर्ट का है और यह पूरा प्रकरण गत गुरुवार सुबह का है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः पारिवारिक विवाद में बेटे ने की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि सुबह कोर्ट में जज के सामने पेश होने के बाद दोनों वकील अपने क्लाइंट को लेकर झगड़ने लगे थे. इसमें महिला वकील से वकील ने कई बार मारपीट की. वीडियो ने महिला सुरक्षा के सभी दावों को भी खोखला साबित कर दिया है. जिस देश में महिला को देवी के समान पूजा जाता है, वहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो महिलाओं को साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

पुलिस ने दर्ज की FIR: इस मामले पर रोहिणी जिला के डीसीपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि महिला वकील नेहा गुप्ता ने विष्णु कुमार शर्मा के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनके बीच रुपयों के लेनदेन की भी बातें सामने आई है. वहीं, रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान आईएस सरोहा ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. बार एसोसिएशन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. जो भी लीगल एक्शन है, वो लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-वकील के साथ मारपीट के विरोध में साकेत कोर्ट मे एकदिवसीय हड़ताल

Last Updated : May 19, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details