ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः पारिवारिक विवाद में बेटे ने की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 18, 2023, 1:36 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. इसमें महिला ने अपने ही बेटे पर प्रॉपर्टी नाम कराने को लेकर मारपीट करने और गला दबाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. लोग आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

18533555
18533555

बुजुर्ग मां के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके बेटे ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर मारने की कोशिश की. बेटे द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने दनकौर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.

दनकौर के मोहल्ला लंबा बाजार निवासी विमला देवी ने दनकौर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है. उन्होंने अपने तीनों बेटों में प्रॉपर्टी का बराबर-बराबर बंटवारा कर दिया. उनका मझला बेटा मुकेश मित्तल अक्सर मां-बाप के साथ मारपीट करता है. महिला ने बताया कि मझला बेटा घर को जबरन अपने नाम कराने का दबाव बनाता है. इसी को लेकर वह हमेशा मारपीट करता रहता है और घर से बाहर निकालने की धमकी देता है. प्रॉपर्टी के इसी विवाद को लेकर बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः SC verdict on Jallikattu : 'जल्लीकट्टू' पर 'सुप्रीम' फैसला, कोर्ट ने कहा- हम विधायिका से अलग दृष्टिकोण नहीं रख सकते

दनकौर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत ले ली है और इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी. हालांकि यह इनका पारिवारिक मामला है. इनके तीन बेटे हैं और प्रॉपर्टी का विवाद है. वहीं बीच वाले बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.