दिल्ली

delhi

गुजरात दंगे मामले में पीएम मोदी को मिली क्लीन चिट, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Jun 25, 2022, 6:12 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- उद्धव सरकार पर लटक रहीं तलवारें, आज हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला, शिवसेना ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Gujarat Riots: 'सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए डाली गई याचिका, झूठी है गवाही'

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात में 2002 के दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य को एसआईटी की क्लीन चिट को बरकरार रखा और मारे गए कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी, जिन्होंने एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया था. शीर्ष अदालत ने मामले को दोबारा शुरू करने के सभी रास्ते बंद करते हुए कहा कि जांच के दौरान एकत्रित की गई सामग्री से मुसलमानों के खिलाफ सामूहिक हिंसा भड़काने के लिए सर्वोच्च स्तर पर आपराधिक षड्यंत्र रचने संबंधी कोई संदेह उत्पन्न नहीं होता है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में झूठी गवाही थी, वे मामले को सनसनीखेज बनाना चाहते थे. पढे़ं पूरी खबर

‘गुजरात दंगे को राजनीतिक चश्मे से देखा गया, PM मोदी के पीछे पड़ा था लेफ्ट गैंग’

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संलिप्तता की याचिका को खारिज कर दिया है. इसको लेकर पूर्व कानून मंत्री रविशंकर (Former Law Minister Ravi Shankar Prasad) प्रसाद ने विपक्ष को अड़े हाथ लिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जाकिया जाफरी (supreme court rejects zakia jafri plea) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया था कि गुजरात दंगे में उनकी संलिप्तता है. पढ़ें पूरी खबर...

भावुक हुए उद्धव, बोले- नहीं सोचा था ऐसा होगा, पार्टी कार्यकारिणी की बुलाई बैठक

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह लगातार अपने समर्थकों को मिल रहे हैं. अपने सहयोगी दलों के नेताओं से भी उनकी मुलाकात हो रही है. उद्धव ने शिवसैनिकों से बात करते हुए कहा कि जो लोग बागी हुए हैं, वे शिवसेना और बालठाकरे के नाम का बिना इस्तेमाल किए अपना वजूद दिखाएं, तब उन्हें पता चलेगा. पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा, नहीं सोचा था ऐसा होगा. शिवसेना ने कल पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पढे़ं पूरी खबर.

महाराष्ट्र : राजनीतिक अस्थिरता के बीच उद्धव सरकार ने फैसलों की लगाई झड़ी, भाजपा ने की शिकायत

महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच उद्धव सरकार ने पिछले तीन दिनों में फैसलों का अंबार लगा दिया है. उन्होंने 160 से अधिक सरकारी संकल्प पारित किए हैं. इसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है. पार्टी ने गवर्नर को इसकी शिकायत की है. पढे़ं पूरी खबर

केरल: राहुल के कार्यालय पर हमला, कांग्रेस बोली- सीपीएम और भाजपा की 'घिनौनी सौदेबाजी'

केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के दफ्तर पर हमला किया गया. पुलिस ने एसएफआई के आठ छात्रों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह हमला सीपीएम और भाजपा की घिनौनी सौदेबाजी है. पढे़ं पूरी खबर.

भारत ने श्रीलंका को मानवीय सहायता की एक बड़ी खेप सौंपी

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना कर रहा है. भारत ने श्रीलंका को तीन अरब श्रीलंकाई रुपये से अधिक मूल्य की एक बड़ी मानवीय सहायता खेप सौंपी. पढे़ं पूरी खबर

भारत ने सफलतापूर्वक किया VL-SRSAM मिसाइल का परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर तट से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीएल-एसआरएसएएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को बधाई दी है. पढे़ं पूरी खबर

परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ

रिटायर्ड आईएएस परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को दो साल के लिए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. वह अमिताभ कांत की जगह लेंगे. पढे़ं पूरी खबर

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव है. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं. द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अपने गृह राज्य ओडिशा से दिल्ली पहुंची थीं. दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. पढे़ं पूरी खबर

हैदरपोरा मुठभेड़: आमिर माग्रे का शव निकालने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

श्रीनगर के बाहरी इलाके हैदरपोरा में 15 नवंबर, 2021 को हुई मुठभेड़ में चार लोग मारे गए थे. पुलिस ने दावा किया था कि वे सभी आतंकवादी थे, जबकि पीड़ितों के परिजनों ने कहना है कि वे निर्दोष थे. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने आमिर माग्रे का शव कब्र से निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन बाद में खंडपीठ ने इस पर रोक लगा दी थी. पढे़ं पूरी खबर

MUST READ :

VIDEO :

ट्रेन में लटक कर यात्रा करते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए

घर या ऑफिस पहुंचने की जल्दी में ट्रेन पर लटककर यात्रा करना कितना जोखिमभरा है यह इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. गुरुवार को मुंबई लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड से लटकने के दौरान एक युवक का सिर पोल से टकरा गया. वह चलती ट्रेन से समानांतर दूसरी ट्रैक पर जा गिरा (man falls off local trains after hitting pole in Mumbai). उसे गंभीर चोटें आई हैं. युवक की पहचान दानिश जाकिर हुसैन के रूप में हुई है. देखें वीडियो

सड़क पार करते समय गिरा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

गुजरात के सूरत में एसवीएनआईटी सर्किल के पास मिर्गी की बीमारी के कारण एक राहगीर रोड पर गिर गया. चोट की वजह से वह अचेत हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसके सीने पर पंपिंग करके उसे सांस लेने में मदद की. इसके बाद व्यक्ति को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. सूरत सिटी ट्रैफिक ब्रांच के रीजन-3 में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जितेश कुमार जीवाभाई एसवीएनआईटी सर्किल से गुजर रहे थे.देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details