ETV Bharat / bharat

केरल: राहुल के कार्यालय पर हमला, कांग्रेस बोली- सीपीएम और भाजपा की 'घिनौनी सौदेबाजी'

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 10:45 PM IST

केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के दफ्तर पर हमला किया गया. पुलिस ने एसएफआई के आठ छात्रों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह हमला सीपीएम और भाजपा की घिनौनी सौदेबाजी है.

w
w

वायनाड/नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय पर हमला हुआ है. हमले के बाद सीपीएम की छात्र इकाई एसएफआई के आठ छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने राहुल के ऑफिस में तोड़फोड़ की. कांग्रेस ने सीपीएम सरकार और भाजपा, दोनों पर आरोप लगाए हैं.

पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के करीब 100 कार्यकर्ता विरोध मार्च में शामिल थे और वे लोग कार्यालय में घुस गए. पुलिस ने कहा, 'करीब 80-100 कार्यकर्ता थे. उनमें से आठ लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.'

राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला

छात्र संगठन ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि राहुल गांधी ने केरल के पहाड़ी इलाकों में जंगलों के आसपास बफर जोन बनाए जाने के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं किया. विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला अराजकता और गुंडागर्दी को दिखाता है. उन्होंने ट्वीट किया, 'वायनाड में राहुल गांधी के सांसद कार्यालय पर एसएफआई के गुंडों का भयावह हमला. यह अराजकता और गुंडागर्दी है. माकपा संगठित माफिया में बदल गई है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं.'

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सभी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इस तरह के प्रदर्शनों का हिंसक रूप लेना गलत है. विजयन ने कहा, 'वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करते हैं. सभी को बोलने की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. लेकिन यह एक गलत प्रवृत्ति है कि इस तरह के विरोध हिंसक हो जाते हैं. सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.'

कांग्रेस ने केरल के वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने की शुक्रवार को निंदा की और आरोप लगाया कि इस घटना के बाद प्रदेश में माकपा और भाजपा के बीच की 'घिनौनी सौदेबाजी' बेनकाब हुई है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि जब भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है, तो उसी समय माकपा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के कार्यालय पर हमला कर रही है, ताकि वह केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को खुश कर सके.

  • Strongly condemn the attack on Shri @RahulGandhi's office by the SFI goons.

    Kerala CPI (M) has become so vile in pleasing the vicious BJP that where the BJP is misusing the ED against him, CPI (M) in Kerala unleashes violence on his office.

    Their nasty deal has been revealed. pic.twitter.com/cM7f91Tf9s

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी के कार्यालय पर एसएफआई के गुंडों द्वारा हमला किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं. केरल में माकपा विषैली भाजपा को खुश करने में इस हद तक गिर चुकी है कि एक तरफ भाजपा उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रही है, तो माकपा केरल में उनके कार्यालय में हिंसा कर रही है. उनकी घिनौनी सौदेबाजी बेनकाब हो गई है.'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस घटना की निंदा की.

यह भी पढ़ें-ईडी और ऐसी एजेंसियों का मुझ पर कोई असर नहीं, कांग्रेस को दबा नहीं सकते: राहुल गांधी

Last Updated : Jun 24, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.