दिल्ली

delhi

Watch : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 9:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. हालांकि इस मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. Encounter between security forces and terrorists, Jammu Kashmir

Encounter between security forces and terrorists in Pulwama
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

देखें वीडियो

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक जिले के अरिहाल इलाके की न्यू कॉलोनी में सुरक्षाबलों द्वारा बगीचों में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.

इस मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गौरतलब है कि एक महीने पहले पुलवामा जिले के परगाम इलाके में आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई थी, लेकिन इस मुठभेड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे थे.

हंदवाड़ा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

हंदवाड़ा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की टीमों के साथ मिलकर एलईटी/टीआरएफ के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इसके साथ ही आतंकी सहयोगियों परवेज अहमद डार और शौकत अहमद शेरगुजरी को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर टूटीगुंड जंगल से हथियार बरामद किए गए. इस संबंध में, पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है. मामले में और भी गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - Terrorist Operations In Kashmir: आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर में 100 कोबरा कमांडो तैनात

Last Updated :Nov 30, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details