दिल्ली

delhi

ED raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की रेड, भूपेश ने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे

By

Published : Feb 20, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:35 PM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले एक बार फिर ED की रेड पड़ी है. रायपुर दुर्ग भिलाई सहित कई जगहों पर तड़के ईडी की टीम कई बड़े कांग्रेस लीडर्स के घर पहुंची है. इसमें विधायक, कांग्रेस कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता और आयोग अध्यक्ष समेत कई नेताओं के घर छापे की खबर हैं. बताया जा रहा है कि 14 जगहों पर ईडी छापामार कार्रवाई कर रही है. ED in Chhattisgarh

ED raids in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे

रायपुर: रायपुर:कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी एक बार फिर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता, राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में जुटे हैं. इस बार ईडी कांग्रेस के नेताओं के घर सुबह 5 बजे से पहुंची है. इसमें कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के अनुपम नगर में, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के डंगनिया, श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के अवंती विहार स्थित निवास में, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के रायपुर स्थित निवास में, प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस रवि घोष और कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी समेत कई नेताओं के यहां ईडी ने दबिश दी है.

ईडी के छापे पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते."इसी के साथ सीएम ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है.भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे ".

सरकार ने ईडी को बनाया बड़ा हथियार:छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश के बाद दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर निशाना साधा है. जयराम रमेश ने कहा कि ''ईडी के अधिकारों को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था तब 3 अगस्त 2022 को 17 पार्टियों ने एक संयुक्त बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है, क्योंकि पीएमएलए के संशोधन के माध्यम से ईडी को जो अधिकार दिए गए हैं, वह हानिकारक हैं, लोकतंत्र के खिलाफ हैं. यह एक हथियार है किसी भी सरकार के पास जो विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है और इस्तेमाल किया गया है.''

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे

CM Bhupesh Statement On Ed: 'जब तक चुनाव तब तक रहेगी ईडी'

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि '' 17 पार्टियों ने एक ही आवाज में बयान दिया था कि हम इस निर्णय का विरोध करते हैं. ईडी को पीएमएलए के संशोधन के द्वारा जो अधिकार दिया गया है, वह हमारे लोकत्रंत के लिए जहर के समान है. रोज विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापे मारे जाते हैं, यह सबूत है कि ईडी निष्पक्ष काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह हमारे प्रधानमंत्री के हाथ में प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन गया है.''

कांग्रेस ने यह भी कहा है कि '' एजेंसी का इस कदर दुरुपयोग किया जा रहा है कि कभी कहीं एजेंसी गलती से कोई सही कदम उठा ले तब भी लोग उसे अविश्वास की दृष्टि से देखेंगे. ऐसा भी हो रहा है. हम प्रतिशोध और भय की राजनीति से डरने वाले नहीं हैं. हमारे चेहरे पर तब शिकन आती है जब बेरोजगारी बढ़ रही होती है, महंगाई बढ़ रही होती है, कोविड से मौतें हो रही होती है, तब हमें बुरा लगता है. हमारी अभयमुद्रा देख लीजिए. हम नहीं घबराते हैं.''

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय अधिवेशन है. इस अधिवेशन में कांग्रेस के 15 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. कांग्रेस का दावा है कि अधिवेशन में करीब दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. लेकिन उससे पहले ईडी ने रेड डाली है.

Congress Plenary Session in raipur: क्या छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन से कांग्रेस को मिलेगी नई ताकत ?

Congress plenary session: खड़गे और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन की जानकारी ली, दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा

Last Updated :Feb 20, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details