दिल्ली

delhi

एलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

By

Published : Sep 28, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:24 PM IST

चुनाव आयोग ने किया एलान
चुनाव आयोग ने किया एलान ()

जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादरा और नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश-खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल है.

नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने खाली पड़ी तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने आज इस सिलसिले में नोटिस जारी की है.

जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादर-नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश- खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल हैं. इसके साथ ही 14 राज्यों की 30 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं.

निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है.

किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव?

  • आंध्र प्रदेश- एक सीट
  • असम- पांच सीट
  • बिहार- दो सीट
  • हरियाणा- एक सीट
  • हिमाचल प्रदेश- तीन सीट
  • कर्नाटक- दो सीट
  • मध्य प्रदेश- तीन सीट
  • महाराष्ट्र- एक सीट
  • मेघालय- तीन सीट
  • मिजोरम- एक सीट
  • नगालैंड- एक सीट
  • राजस्थान- दो सीट
  • तेलंगाना- एक सीट
  • पश्चिम बंगाल- चार सीट
Last Updated :Sep 28, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details