दिल्ली

delhi

मणिपुर में जयशंकर ने कहा, सीमा पार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की कोशिश जारी

By

Published : Nov 26, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:27 PM IST

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शनिवार को मणिपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर इंफाल में हैं. यहां सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

इम्फाल : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शनिवार को मणिपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर इंफाल में हैं. इस दौरान वह सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा बाहरी पहुंच के संदर्भ में कहा कि बांग्लादेश और म्यांमार तत्काल प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा, "हम सीमा पार कनेक्टिविटी, व्यापार और अवसरों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम समग्र व्यापार बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हम म्यांमार के साथ दो बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. म्यांमार के उस हिस्से में विद्रोह की चुनौतियां हैं. हमें भारत में कार्य निष्पादन में और म्यांमार में पहुंच संबंधी मुद्दों के कारण समस्या थी. म्यांमार में राजनीतिक स्थिति एक चुनौती है."

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details