दिल्ली

delhi

गृहमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान लगे 'GO BACK' के नारे

By

Published : Nov 12, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 5:45 PM IST

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यक्रम के लिए सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग किया जाता है. पूर्व विधायक अजय राय समेत कई कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी
कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी

वाराणसी :गृहमंत्री अमित शाह यूपी के दौरे पर हैं. वह यहां के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) में संगठन की बैठक करेंगे. टीएफसी में भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है.

कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की.

नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टीएफसी सेंटर घेरने का प्रयास किया. यहां पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेता अजय राय समेत कई कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह गो बैक (GO BACK) के नारे भी लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थानों का प्रयोग किसी राजनीतिक दल के निजी कार्यक्रमों के लिए किया जा रहा है जो असंवैधानिक हैं.

ग़ौरतलब है कि बड़ा लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में अमित शाह द्वारा भाजपा संगठन की बैठक का कार्यक्रम है. टीएफसी में कार्यक्रम कराने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसके तहत शुक्रवार को टीएफसी का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी नेता संग कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कई अन्य नेताओं को नज़र बंद भी किया गया.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, सीधे BHU उतरेगा उनका हेलीकॉप्टर

इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि 'इस सरकार में पहले सरकारी संस्थानों को बेचा रहा है और जो बचा है उसका दुरुपयोग कर उसका भाजपाईकरण किया जा रहा. लगातार भाजपा के कार्यक्रम के लिए सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग किया जाता है. ठीक उसी तर्ज पर आज अमित शाह संगठन की बैठक सरकारी संस्थान में करेंगे. काशी के ताना-बाना के नाम पर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर अब भाजपाईकरण का केंद्र हो गया है.'

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा संगठन की बैठक टीएफसी में करेंगे. यह पहला वाक्या नहीं है जब ऐसा हो रहा है. कई बार सरकारी संपतियों का भाजपाईकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि बीएचयू, बरेका का भी यही हाल है. सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग जारी है. इसके विरोध में कांग्रेसजन रोष व्यक्त कर विरोध कर रहे है. राय ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग बंद हो. जनता के जनहित के लिए बने संस्थान की सुविधा जनता को मिले.

Last Updated : Nov 12, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details