अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 3:06 PM IST

वाराणसी में अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, सीधे BHU उतरेगा उनका हेलीकॉप्टर

विधानसभा चुनावों से पहले वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर जीत को लेकर गहन मंथन किया गया. इस बैठक में खुद गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के सारे बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी रही.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों में कोई भी सीट छूटे नहीं और हर सीट पर जीत हासिल हो, इसी लक्ष्य को साधने का मंत्र साथ लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गृह मंत्री ने दीनदयाल हस्तकला संकुल में 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों और जिला अध्यक्षों के साथ लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक गहन मंथन किया.

बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..

अमित शाह की इस खास बैठक में जो चीजें निकल कर सामने आईं, वह बीजेपी की चुनावी रणनीति की तैयारियों को स्पष्ट करतीं हैं. इस महत्वपूर्ण चुनावी बैठक में विधानसभा की 300 से ज्यादा सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का मंत्र देकर सभी पार्टी पदाधिकारियों से जी-जान से जुटने का आह्वान किया.

अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

गृहमंत्री ने कहा कि जीत के इस मंत्र में हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. बूथ जीता तो चुनाव जीता की रणनीति के साथ भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में काम करेगी. इस बारे में अमित शाह की बैठक में मौजूद प्रभारियों से ईटीवी भारत ने बात की. प्रभारियों ने बताया की बूथ जीता तो चुनाव जीता की रणनीति के साथ गृहमंत्री ने 'हर बूथ 21 यूथ' का नारा दिया.

यह होगी 2022 की बीजेपी की चुनावी रणनीति

बैठक में जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए पन्ना प्रमुख बनाए जाने पर विशेष बल दिया है. रणनीति के तहत यदि किसी बूथ पर 1000 वोट हैं तो हर पन्ने पर 60 वोट आएंगे. इन 60 वोटों की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख को सौंपते हुए बूथ स्तर के पदाधिकारियों को हर वोट को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लाने की कोशिश करनी होगी ताकि हर बूथ पर बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले और जीत सुनिश्चित हो सके.

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब बूथ जीतेंगे तो मंडल जीतेंगे. मंडल जीतेंगे तो विधानसभा जीतेंगे. इसलिए पन्ना प्रमुख बनाए जाना बहुत जरूरी है. अमित शाह ने कहा कि जो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं, उनको साथ में लेकर युवाओं की टोलियां बनाकर पिछड़े और दलितों को साथ लेकर सबको एकजुट होकर चलना है.

2022 में विधानसभा का लक्ष्य 300 पार करके जीत सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया. बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया है. प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे ने बताया कि अमित शाह ने यह स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में है लेकिन इसे और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है.

सरकार द्वारा किए गए कामों को घर-घर पहुंचाना बेहद जरूरी है. लोगों को जानकारी होगी, तभी हम जीत पाएंगे. बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र अमित शाह की तरफ से दिया गया है.

बैठक के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी और व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के प्रभारी बनाए गए राधा मोहन सिंह समेत सुनील बंसल व कई अन्य बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी रही.

दो सत्रों में हुई बैठक

दो सत्र की पहली बैठक में उप मुख्यमंत्रियों के साथ ही बीजेपी के कई प्रदेश के बड़े नेताओं ने विधानसभा प्रभारियों समेत जिला प्रभारियों के साथ बैठक की है. वहीं, दूसरे सत्र के बैठक की शुरुआत शाम करीब 6:15 गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई है. दीप प्रज्वलन के साथ गृहमंत्री अमित शाह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्रम् और काशी विश्वनाथ मंदिर का मॉडल देकर उनका स्वागत किया.

इस बैठक में विधानसभा प्रभारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र अवध क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी प्रभारियों की मौजूदगी रही. यह बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पूर्वांचल की 156 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 106 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

भारतीय जनता पार्टी अपने इस जीत के सिलसिले को तोड़ना नहीं चाहती है. इसलिए वाराणसी पहुंचे अमित शाह प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल की सभी सीटों पर गहन मंथन किया गया.

इसके पूर्व देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर दोपहर में वाराणसी पहुंचे. उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर बेचू सिंह द्वार पर स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह बीएचयू गेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी. इसके पहले 2014 में मोदी जी ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी.

इसके बाद मोदी ने 2019 में भी मालवीय जी को श्रद्धांजलि दी थी. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह मालवीय जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसके पहले कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी अपने रोड शो के दौरान श्रद्धाजंलि दी थी.

बीजेपी के सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014-2019 ने महामना के आगे सिर झुका कर चुनाव संग्राम जीतने का कार्य किया. पंडित मदन मोहन मालवीय को इतने साल बाद भी भारत रत्न सम्मान मोदी सरकार में ही मिला है. भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष नेतृत्व मानता है कि महामना की नीतियां एवं शिक्षा नीतियां यह देश के अनुकूल है. इसलिए हमेशा उनके चरणों में शीश नवांकर आगे कार्य किया जाता है. नवंबर 1946 में पंडित मदन मोहन मालवीय का देहावसान हुआ. आज उनकी पुण्यतिथि है.

बड़े नेताओं की आमद से चुनावी सरगर्मी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी मोड में हैं. वहीं, बड़े नेताओं के चुनावी दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर हैं. शुक्रवार को उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया.


यह भी पढ़ें : 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश

गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे में बदलाव

वाराणसी में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. बाबतपुर एयरपोर्ट की जगह अमित शाह सीधे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरे. यहां पर गृहमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए. गौरतलब है कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के बनारस पहुंचने से पहले शुरू हुई बीजेपी की खास बैठक

भारतीय जनता पार्टी अब खुद को मजबूत करने के लिए वार्ड स्तर पर हर जिले को साधने में जुट गई है. शायद यही वजह है कि आज गृहमंत्री अमित शाह खुद वाराणसी पहुंचे. अमित शाह के वाराणसी आने के पहले भारतीय जनता पार्टी की पहले सत्र की बैठक की शुरुआत हुई. इस बैठक में जिस तरह से 11 जिला प्रभारी विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों की गिनती की जा रही थी, वह यह साफ कर रहा है कि बीजेपी किसी भी जिले में ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. हर विधानसभा की एक-एक सीट का हिसाब अमित शाह लेने की तैयारी करके वाराणसी पहुंचे हैं.


3 बजे से शुरू हुई पहले सत्र की बैठक

भारतीय जनता पार्टी की 403 विधानसभा की बैठक आज वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बुलाई गई. इसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से विधानसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. हस्तकला संकुल के हॉल में 3 बजे दोपहर से ही बैठक के पहले सत्र की शुरुआत हुई.

Last Updated :Nov 13, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.