दिल्ली

delhi

भीम संसद के बाद जदयू में मचा घमासान, बोले मंत्री रत्नेश सदा- 'अशोक चौधरी का पुतला जलाओ', ऑडियो वायरल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 5:36 PM IST

Minister Ratnesh Sada: पटना में 26 नवंबर को भीम संसद के आयोजन के बाद से दो मंत्रियों के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं. मंत्री रत्नेश सदा ने नीतीश के दुलारे मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कही है. रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कार्यकर्ताओं को अशोक चौधरी का विरोध करने को कह रहे हैं.

रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल
रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल

देखें रिपोर्ट

पटना:जदयू द्वारा भीम संसद का आयोजन पिछले दिनों पटना में किया गया था. इसकी पूरी तैयारी का जिम्मा बिहार सरकार में दलित कोटे से मंत्री अशोक चौधरी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को दिया गया. भीम संसद के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे और उसके बाद कई लोगों की यह शिकायत थी कि मंत्री अशोक चौधरी ने कई वक्ताओं को स्टेज पर नहीं बोलने दिया.

रत्नेश सदा का कथित ऑडियो वायरल: अशोक चौधरी से रत्नेश सदा की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. महादलित समाज से आने वाले एससी एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे अपने किसी कार्यकर्ता से दलित नेता अशोक चौधरी का पुतला जलाने के लिए कह रहे हैं और उनका विरोध करने को कह रहे हैं.

'अशोक चौधरी का पुतला दहन करो': दरअसल आरोप है कि पटना में अशोक चौधरी ने भीम संसद के दौरान रत्नेश सदा को मंच पर साइड करके बैठा दिया था. साथ ही उन्हें मंच से बोलने का मौका भी नहीं दिया गया. इसको लेकर सदा के समर्थक खासे नाराज चल रहे हैं. उन्हीं समर्थकों में से किसी ने सदा को फोन करके अपना दुख प्रकट किया. जिसके बाद रत्नेश सदा ने अशोक चौधरी का पुतला दहन करने की बात कही.

'पार्टी फोरम पर होगी बात':वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने इसको लेकर भाजपा पर तंज कसा और कहा कि भाजपा के लोग जो जदयू में अंतर्कलह की बात कर रहे हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है. जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक है. अगर कोई ऑडियो वायरल हुआ है तो पार्टी फोरम पर इस पर बात किया जाएगा. लेकिन भाजपा के लोग समझ लें कि जदयू में पूरी तरह से सब लोग एकजुट हैं, जबकि भाजपा में ऐसा नहीं है.

Last Updated :Nov 29, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details