ETV Bharat / state

'सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रैली में जुटाई भीड़', सुशील मोदी का बड़ा आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 10:53 PM IST

JDU Bhim Sansad : जदयू की रैली को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जदयू की ओर से रैली की सफलता को लेकर लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा दावों को खारिज कर रही है. बीजेपी जेडीयू की रैली को प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग बता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी नेता सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी

पटना : बिहार के पटना में जेडीयू की ओर से आयोजित भीम संसद को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि जदयू के भीम संसद में सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग कर भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया. उनका कहना है कि लोगों को नौकरी और वेतन वृद्धि का प्रलोभन देकर भीड़ जुटाई गई थी.

"दलित बस्तियों में काम करने वाले विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज के हजारों कर्मियों को प्रलोभन देकर भीड़ जुटाई गई. सभी को राज्य कर्मी का दर्जा और वेतन वृद्धि दी जाएगी, ऐसा प्रलोभन दिया गया था. सरकारी तंत्र के भरोसे भीड़ जुट सकती है परंतु वोट नहीं मिल सकता." - सुशील मोदी, सांसद, राज्यसभा

'महादलित समाज का सीएम ने किया है अपमान' : सुशील मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े दलित नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान को राज्यसभा में जाने का विरोध करने और उनकी जाति पासवान को महादलित से अलग करने, मुसहर के नेता जीतन राम मांझी को अपमानित कर मुख्यमंत्री से हटाने और फिर विधानसभा में तुम-तम और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले नीतीश कुमार को बिहार का दलित कभी माफ नहीं करेगा.

'दलित परिवार की गरीबी का कारण, नीतीश, लालू और सोनिया' : सुशील मोदी ने आगे बताया कि शराबबंदी के कारण बिहार का पासी समाज भुखमरी की स्थिति में है. मुसहर समाज के सबसे ज्यादा लोग जेलों में बंद हैं. 90% दलित परिवार का 6000 से कम मासिक आय है. इसके लिए कौन जिम्मेवार है. 75 साल तक कांग्रेस, राजद, जदयू की सरकार के बावजूद यदि 43% दलित परिवार की आमदनी 6000 से कम है. 90% लोग 10वीं से कम शिक्षित हैं, 75% परिवारों को पक्का मकान नहीं है तो इसके लिए नीतीश, लालू और सोनिया जिम्मेवार हैं.

ये भी पढ़ें :

जेडीयू की भीम संसद में जुटी भीड़ से नीतीश गदगद, अशोक का कद बढ़ा, अब क्या करेंगे ललन

भीम संसद में जुटी भीड़ से सीएम नीतीश गदगद, विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चलाने की कही बात

भीम संसद में नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी, प्रेरक समन्वयक ने 2024 में अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.