दिल्ली

delhi

आईपीएल 2021: MS धोनी ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

By

Published : Sep 30, 2021, 10:27 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. इस टीम के साथ उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

Josh Hazlewood  Dwayne Bravo  MS Dhoni  Chennai Super Kings  IPL-14  आईपीएल 2021  खेल समाचार  महेंद्र सिंह धोनी  धोनी के 100 कैच  आईपीएल में 100 कैच
महेंद्र सिंह धोनी

शारजाह:महेंद्र सिंह धोनी इस समय भले ही बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार चर्चाओं में रहते हैं और रिकॉर्ड बुक में भी. हाल ही में उनकी बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. क्योंकि धोनी का बल्ला लंबे समय से बड़ी पारी नहीं निकाल सका है.

ऐसे में इस बीच धोनी ने एक शतक पूरा किया है, वो भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए. यह शतक धोनी ने बतौर बल्लेबाज नहीं, बल्कि बतौर कीपर लगाया है. आईपीएल 2021 में गुरुवार को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से रहा. इस मैच में धोनी ने तीन कैच पकड़े और इसी के साथ वह आईपीएल में चेन्नई के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.

धोनी ने यूं तो आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 119 कैच पकड़े हैं. लेकिन आईपीएल में वह दो साल राइजिंग पुणे सुपजाएंट्स के लिए भी खेले थे. ये टीम साल 2015 और 2016 में आईपीएल खेली थी. क्योंकि उस समय चेन्नई की टीम निलंबित कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें:Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!

धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकर करने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 215 मैच खेले हैं और कुल 158 शिकार किए हैं. इनमें से उन्होंने 119 शिकार केच के लिए जरिए किए हैं तो बाकी 39 शिकार स्टम्पिंग के तौर पर किए हैं.

कोलकाता नाइट राइर्डस के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी के बाद दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन उनमें और धोनी में काफी अंतर हैं.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: आखिर क्यों...शानदार जीत के बावजूद Points Table में बैंगलोर ऊपर नहीं पहुंची

कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 146 शिकार किए हैं यानी वह धोनी से 12 शिकार पीछे हैं. कार्तिक ने इनमें से 115 शिकर कैच के जरिए तो वहीं 31 शिकार स्टम्पिंग के जरिए किए हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details