दिल्ली

delhi

देवघर रोपवे हादसा : 20 से अधिक लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू रुकने से संकट गहराने की आशंका

By

Published : Apr 11, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 7:32 PM IST

झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर एमआई-17 की मदद ली गई. 48 लोगों में 22 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के मुताबिक त्रिकूट रोपवे हादसे में 22 लोगों को सकुशल बचाया जा चुका है. सोमवार शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा. रेस्क्यू रोके जाने के समय तक मिली सूचना के मुताबिक रोपवे पर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है.

trikoot-ropeway-accident
त्रिकुट रोपवे हादसा

देवघर : त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 48 पर्यटकों में 22 को सकुशल नीचे उतार लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वायुसेना के हेलीकॉप्टर, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने पूरे दिन लोगों को सुरक्षित बचाने की का हरसंभव प्रयास किया. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में सहयोग करते दिखे. सोमवार शाम अंधेरा होने और रौशनी कम होने के कारण राहत और बचाव कार्य में अड़चन आई और रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. जानकारी के मुताबिक 20 से अधिक लोग अभी भी फंसे हुए हैं. मंगलवार को सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

इससे पहले जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है. हालात का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन लोगों से हालचाल जाना, जिन्हें रोपवे से रेस्क्यू कर नीचे उतारा जा चुका है. सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर बताया कि देवघर रोपवे हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरी नजर बनी हुई. वो इस मामले में लगातार अपडेट्स ले रहे हैं.

झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान

बता दें कि त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर ट्रॉली के नज़दीक पहुंच कर वापस लौट गया था. इसकी वजह यह है कि हवा में लटके जो 12 ट्रॉली थे उससे लोगों को निकालने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा था. इसके साथ ही ट्रॉली के काफी नजदीक बड़े-बड़े चट्टान हैं. इससे हेलीकॉप्टर को भी उनसे टकराने का खतरा था. 2500 फीट से ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना के जवान और स्थानीय पुलिस बल मौजूद हैं.

देवघर रोपवे हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर
देवघर रोपवे हादसा
झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू

रेस्क्यू के बाद महिला ने बताई आपबीती
त्रिकूट रोपवे में रात भर ट्रॉली में दुमका की सुशीला देवी फंसी रही. वो रविवार को यहां घूमने आई थी और अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ रोपवे का आनंद ले रही थीं, उसी वक्त ये हादसा हुआ. सुशीला देवी रात भर उस ट्रॉली में फंसी रहीं. हालांकि सुशीला देवी और उनके परिवार के सभी 6 सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि रात भर सांसें अटकी रही थीं, समझ में नहीं आ रहा था कि नीचे कैसे जाएंगे या फिर उनकी मृत्यु इसी में हो जाएगी.

रेस्क्यू के बाद महिला ने बताई आपबीती
देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रेस्क्यू

सीएम ने हादसे पर दुख जताया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

वायुसेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन
झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक 19 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. ईटीवी भारत ने संथाल परगना रेंज के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

देवघर रोपवे हादसे के बाद जानकारी देते अधिकारी
त्रिकुट रोपवे हादसे पर झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन का बयान

क्या है पूरा मामला
रविवार शाम को देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर अवस्थित रोपवे के ट्राली में आई तकनीकी फॉल्ट से यह हादसा हुआ. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए. जिसमें जिला प्रशासन ने एक की मौत की पुष्टि की है. ट्रॉली के रस्से के उलझ जाने से कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए.

ये भी पढ़ें-देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसाः रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकराई, आधा दर्जन लोग जख्मी

Last Updated : Apr 11, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details