दिल्ली

delhi

होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए ऑनलाइन योग कक्षाएं शुरू

By

Published : Jan 12, 2022, 6:07 PM IST

दिल्ली में होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहकर इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों के लिए दिल्ली सरकार ने 'दिल्ली की योगशाला' (online yoga classes) शुरू की है. इस उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त रखना है.

online Yoga classes
कोविड मरीजों के लिए ऑनलाइन योग कक्षाएं

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गृह पृथक-वास (Home Isolation) में रह रहे कोविड रोगियों के लिए ऑनलाइन योग कक्षाएं (online yoga classes) बुधवार से शुरू कर दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों के लिए योग कक्षाओं के पहले सत्र की शुरुआत कर दी है. पृथक-वास में लोगों की शारीरिक गतिविधियां बनाए रखने के लिये दिल्ली सरकार की यह शानदार पहल है.

'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के तहत दिनभर में कुल आठ कक्षाएं आयोजित होंगी. सुबह छह बजे से 11 बजे तक चार और शाम चार बजे से सात बजे तक चार कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा था कि घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की मदद के लिए सरकार अपनी तरह का पहला कार्यक्रम लेकर आई है. यह कार्यक्रम पूरे विश्व में अपने आप में अनूठा होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बढ़ते कोरोना (Delhi Corona Cases) के संदर्भ में कहा था कि पिछले 2-3 दिन में हमने देखा कि मामले कम हुए हैं. सीएम ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आगे मामले और कम होंगे. सीएम ने कहा, 'होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहकर इलाज करा रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार 'दिल्ली की योगशाला' के तहत एक नई पहल करने जा रही है. योग, प्राणायाम से इम्यूनिटी बढ़ती है और ठीक होने में मदद मिलती है.

पढ़ें : Bhogali Bihu celebration: बिहू उत्सव को देखते हुए असम सरकार ने रात के कर्फ्यू में दी ढील

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 74,881 थी, जिनमें से 50,796 गृह पृथक-वास में थे. जितने भी लोग होम आइसोलेशन में हैं वो सरकार द्वारा जारी लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. क्लास सुबह एक एक घंटे की 5 और शाम को 3 क्लास लगी. हर क्लास में सिर्फ 15 मरीज होते हैं ताकि मरीज प्रशिक्षकों से वन टू वन बात कर सकें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details