दिल्ली

delhi

CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जनगणना, जीएसटी मुआवजे, कोल रॉयल्टी और मेट्रो सुविधाओं पर हुई चर्चा

By

Published : Mar 10, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:11 PM IST

CM Bhupesh Baghel met PM Narendra Modi
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के दौरे पर हैं. यहां सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी से की मुलाकात परह बोले सीएम भूपेश बघेल

दिल्ली/रायपुर: दिल्ली दौरे में सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर सीएम बघेल ने पीएम से चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई. सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात में जीएसटी मुआवजे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

पीएम मोदी को मोमेंटो भेंट करते सीएम भूपेश बघेल

जनगणना के मुद्दे पर हुई चर्चा:सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं को लेकर जनगणना कराए जाने की बात पीएम नरेंद्र मोदी से की है. ताकि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के जो असल रूप में वंचित लोग हैं. उनका पता लगाया जा सके. चूंकि साल 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों का पता लगाने में दिक्कतें हो रही है. इसकी वजह से कई योग्य हितग्राही जिन्हें सरकारी योजनाओं की जरूरत है. वह वंचित हो रहे हैं. इस संदर्भ में सीएम ने पीएम को लिखे पत्र का जिक्र उनके सामने किया

जीएसटी मुआवजे को लेकर हुई चर्चा: सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" मैंने पीएम मोदी से जीएसटी मुआवजे की मांग की है. जो सेंट्रल पूल में है. उसे दिया जाए. इसे और पांच साल तक बढ़ाने का आग्रह किया है. कोल लेवी पेनाल्टी जो प्रदेश से ली गई थी. उसकी वापसी की मांग भी की है. हमने अपनी डिमांड रख दी. यह कब मिलेगा और कितना मिलेगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा. छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है. जून 2022 से अब तक हमारे राज्य की जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास बकाया है. इसे जल्द रिलीज किया जाए. इसके अलावा कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी भुगतान करने के लिए मैंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है""

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण:सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" सितंबर में छत्तीसगढ़ में जी 20 समिट को लेकर आयोजन है. इसमें हमने पीएम मोदी को आने का न्यौता दिया है. जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गई है. बैठक को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला है. जिस पर मैंने जी-20 के अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था करने को लेकर पीएम मोदी का आश्वस्त किया है. इसके अलावा रायपुर में मिलेट्स कैफे शुरू करने की योजना के बारे में पीएम मोदी से बातचीत की. इसे छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई है."

यह भी पढ़ें:Politics on demand for liquor ban in Chhattisgarh: क्या कांग्रेस सरकार चुनाव के पहले कर पाएगी शराबबंदी ? लखमा के बयान से शराबबंदी की सुगबुगाहट

मेट्रो रेल सुविधाओं पर की चर्चा: सीएम बघेल ने कहा कि "हमने पीएम मोदी से मेट्रो रेल सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा की है. छत्तीसगढ़ में मेट्रो सुविधाओं को लेकर उनसे अनुरोध किया गया है. नया रायपुर से दुर्ग तक छत्तीसगढ़ में लाइट मेट्रो सर्विस शुरू करने की प्लानिंग है. इसके लिए भी मैने पीएम मोदी से सहयोग मांगा है."

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को वन भैंसे का मोमेंटो किया भेंट:सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को मुलाकात के दौरान वन भैंसे का मोमेंटो गिफ्ट किया है. इसका फोटो सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर किया है.

सीएम हाउस में होली समारोह का पीएम ने किया जिक्र: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर सीएम हाउस में होली महोत्सव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैंने आपको होली पर फाग गाते हुए देखा."

विदेशी धरती पर राहुल गांधी के बयान का मुद्दा: लंदन में राहुल गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ बयान और बीजेपी के राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधने को लेकर सीएम बघेल ने बयान दिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी को पहले सोचना चाहिए था कि देश की राजनीति की चर्चा विदेशों में नहीं होनी चाहिए थी. बीजेपी ने इसे शुरू किया. विदेश की धरती में जाकर पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्हें उस समय सोचना चाहिए था कि देश की राजनीति की चर्चा विदेशों में होनी चाहिए या नहीं"

Last Updated :Mar 10, 2023, 11:11 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details