ETV Bharat / bharat

Watch: पीएम मोदी ने मुंबई में किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़ - PM narendra Modi roadshow in Mumbai

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 10:18 PM IST

PM Modi Roadshow In Mumbai, पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के क्रम में महाराष्ट्र दौरे में अलग-अलग स्थानों पर जनसभा संबोधित करने के साथ ही मुंबई में रोड शो किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ रही.

PM NARENDRA MODI ROADSHOW IN MUMBAI
पीएम मोदी ने मुंबई में किया रोड शो (ETV Bharat)

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मुंबई के घाटकोपर पश्चिम, अशोक सिल्क मिल से पार्श्वनाथ मंदिर घाटकोपर पश्चिम तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा भी मौजूद थे.

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई में पहला और सबसे छोटा रोड शो है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का आखिरी और पांचवां चरण 20 मई को समाप्त हो रहा है, इसमें मुंबई की छह सीटें शामिल हैं. इन सभी छह सीटों पर महायुति के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी की ओर से भी दावा किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन के बाद राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी का रोड शो भले ही महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि मुंबई में उम्मीदवारों की घोषणा में देरी के साथ-साथ बीजेपी ने मुंबई में तीन मौजूदा सांसदों को भी मौका दिया है.फिलहाल राज्य के साथ ही मुंबई में भी लोकसभा की सरगर्मी काफी तेज है.

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को बीच में रोककर किसान ने पूछा प्याज पर सवाल, तो PM ने दिया यह जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.