दिल्ली

delhi

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम के जंगल से काला बैग बरामद

By

Published : Nov 18, 2022, 3:54 PM IST

Shradha Murder Case
Shradha Murder Case ()

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Shraddha murder accused Aftab PoonaWalla) की निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 के जंगल को खंगालना शुरू किया. इसके बाद पुलिस को एक काला बैग बरामद हुआ जिसको दिल्ली पुलिस की टीम ने कब्जे में ले लिया है.

गुरुग्राम: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) की जांच अब गुरुग्राम तक आ पहुंची है. आरोपी अफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस शुक्रवार को डीएलएफ फेज 3 स्थित जंगल में तफ्तीश के लिए पहुंची. पुलिस को यहां से एक काला बैग मिला. खबर है कि इस बैग में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े हैं. जिन्हें आरोपी अफताब ने इस बैग में यहां दबाया था.

मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी अफताब गुरुग्राम के ही किसी कॉल सेंटर में नौकरी करता था. इसलिए उसका गुरुग्राम से आना-जाना लगा रहता था. आरोपी अफताब की निशानदेही पर ही दिल्ली पुलिस आज गुरुग्राम के DLF फेज 3 में स्थित एक जंगल को खंगालना शुरू (police searching evidence Gururgram) किया. इसके बाद पुलिस को एक काला बैग मिला. जिसको दिल्ली पुलिस की टीम ने कब्जे में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम के जंगल से काला बैग बरामद

इससे पहले आरोपी आफताब ने पुलिस के समाने ये स्वीकार किया कि उसने श्रद्धा के शव को पहले टुकड़ों में काटा और उसकी पहचान ना हो सके इसके लिए उसने उसके चेहरे को जला दिया. उसने ये भी स्वीकार किया कि हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाना लगाया जा सकता है, इसके तरीके जानने के लिए उसने इंटरनेट की मदद ली थी.

ये भी पढ़ें- सिरसा में महिला सरपंच का पिस्टल पे डिस्को, वीडियो वायरल होने के बाद अब दी सफाई

गौरतलब है कि पुलिस अब तक ना तो श्रद्धा का मोबाइल तलाश सकी है, ना उसका सिर और ना ही कत्ल में इस्तेमाल हथियार को ढूंढ पाई है. दिल्ली पुलिस बार-बार जंगलों में कत्ल के सबूत खंगालने में जुटी हुई है. बरहाल दिल्ली पुलिस की टीम बैग को लेकर गुरुग्राम से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जो बैग पुलिस ने बरामद किया है, उसमें श्रद्धा के टुकड़े हैं या आरोपी आफताब द्वारा इस्तेमाल किया वेपन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details