दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए महिला पहलवानों के बयान, बृजभूषण से हो सकती है पूछताछ

By

Published : May 1, 2023, 2:33 PM IST

कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान के बयान सोमवार दर्ज किए गए हैं. अन्य महिला पहलवानों के बयान भी जल्द ही दर्ज कराए जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज की गई है.

delhi news
महिला पहलवानों के बयान

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान के बयान सोमवार दर्ज किए गए हैं. सोमवार को 161 के तहत महिला पहलवान के बयान दर्ज किए गए हैं. बृजभूषण और एक कोच के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. अन्य महिला पहलवानों के बयान भी जल्द ही दर्ज कराए जाएंगे. दिल्ली पुलिस इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को भी जांच के लिए जल्द ही बुला सकती है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज की गई है. एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानाें ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद प्रदर्शन जारी है क्योंकि प्रदर्शनकारियों का मानना है कि राजनीतिक प्रभाव के कारण उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठे थे. दिल्ली महिला आयोग ने भी एफआईआर की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: पहलवानों से मिले जेडीयू नेता केसी त्यागी और अभय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details