दिल्ली

delhi

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग मामले में पुलिस ने दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट

By

Published : Jun 15, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:17 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. यह रिपोर्ट पुलिस ने शिकायतकर्ता पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर तैयार की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्लीःभारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी. कोर्ट की वैकेशन बेंच के समक्ष दाखिल 550 पन्नों की कैंसिलेशन रिपोर्ट पुलिस ने शिकायतकर्ता पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर तैयार की है.

पुलिस ने रिपोर्ट में महिला पहलवान के नाबालिग नहीं होने से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कोर्ट से मामले को रद्द करने का अनुरोध किया है. धारा 173 सीईपीसी के तहत यह कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है. मामले की अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी. इस पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डा. एपी सिंह ने बताया कि जुलाई में कोर्ट खुलने पर इस कैंसिलेशन रिपोर्ट पर कोर्ट अग्रिम आदेश देगा.

चार्जशीट के सवाल पर मुस्कुराए बृजभूषण

पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में भी बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है. सुबह कांस्टीट्यूशन क्लब से निकलते समय चार्जशीट दाखिल होने पर पूछे गए सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह बिना बोले ही मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाते हुए निकल गए.

यह है पूरा मामला

बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप पर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से दोबारा अपना धरना शुरू किया था. इसके बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर इन पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. फिर दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण का मामला दर्ज किया था.

बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग मामले

महिला पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिक पहलवान का यौन शोषण किया था जिसके तहत पोक्सो का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से इनकार करते हुए महिला पहलवानों को जिला अदालत का रुख करने की सलाह दी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिला पहलवानों को धरने पर पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. इसके बाद से महिला पहलवान लगातार भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर अड़ी हुई थी. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के समय प्रदर्शन करने के चलते जंतर मंतर से खदेड़ दिया था. धरने के समय हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के नेता पहुंचकर महिला पहलवानों को अपना समर्थन दे रहे थे. विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारती किसान यूनियन के नेता भी पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पहुंचे थे.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: मांगें नहीं मानने पर फिर से धरने पर बैठेंगे पहलवान, आज खत्म हो रहा अल्टीमेटम का समय

ये भी पढे़ंः Wrestler Vinesh Phogat : विनेश फोगाट ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार बृजभूषण सिंह का बचाव करने की कोशिश कर रही

ये भी पढ़ेंः महापंचायत में पहलवानों का ऐलान, 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर होगा धरना, मुद्दा सुलझने तक नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details