दिल्ली

delhi

सेंट्रल विस्टा निर्माण को लेकर गोपाल राय ने जताई नाराजगी, मांगा जवाब

By

Published : Dec 1, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:47 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने औचक निरीक्षण के दौरान यहां हो रहे कल संरक्षण के काम पर नाराजगी जाहिर की. इसके लिए उन्होंने सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Central Public Works Department) को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

Gopal rai etv bharat
Gopal rai etv bharat

नई दिल्लीःप्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं. इसके बावजूद सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) पर कंस्ट्रक्शन का काम लगातार जारी है. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने औचक निरीक्षण के दौरान यहां हो रहे कल संरक्षण के काम पर नाराजगी जाहिर की. इसके लिए उन्होंने सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Central Public Works Department) को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

सेंट्रल विस्टा निर्माण को लेकर गोपाल राय ने जताई नाराजगी

गोपाल राय ने कहा कि कई लोगों के मेरे पास फोन आ रहे थे. सुबह से सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है. हमने यहां निरीक्षण किया है. पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बंद होने के बावजूद यहां पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर DPCC की तरफ से CPWD को नोटिस जारी किया जा रहा है. अब वे एक्सप्लेन करें कि किसके आदेश से यह काम चल रहा है, किस आधार पर काम जारी रखा गया है.

वहीं पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दूसरा नोटिस इसे लेकर दे रहे हैं कि काम जारी रहने पर भी डस्ट नॉर्म्स का वायलेशन दिख रहा है. मेन सड़क पर तो पानी छिड़का जा रहा है, लेकिन लिंक रोड पर धूल जमी हुई है. इसलिए कुल दो नोटिस दे रहे हैं. इन्हें कल तक जवाब देना होगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) लगातार कदम उठा रही है. पिछले दिनों आंशिक तौर पर बंद की गई कन्स्ट्रक्शन और डिमोलीशन गतिविधियों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सरकार की ओर से ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पढ़ेंःCorona Virus New Variant Omicron : भारत में महामारी की तीसरी लहर का बन सकता है कारण, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details