दिल्ली

delhi

CWG 2022: क्रिकेट में पहला पदक हमेशा विशेष रहेगा : PM मोदी

By

Published : Aug 8, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 1:01 PM IST

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हुए टी-20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.

commonwealth games 2022  CWG 2022  India in CWG 2022  PM Modi says First medal in cricket will always be special  राष्ट्रमंडल खेलों 2022  राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत  PM मोदी ने कहा क्रिकेट में पहला पदक हमेशा विशेष रहेगा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
commonwealth games 2022

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत के पदक विजेताओं को सोमवार को बधाई दी. रजत पदक जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्रिकेट में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का पदक हमेशा विशेष रहेगा. महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल किया गया था. भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से हार गया था.

मोदी ने महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता. हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और रजत पदक जीता. यह राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट में पहला पदक है और इसलिए या हमेशा विशेष रहेगा. प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में स्वर्ण जीतने के लिए शरत कमल और श्रीजा अकुला की प्रशंसा करते हुए उनके धैर्य और दृढ़ता की सराहना की.

मोदी ने कहा, साथ में खेलने और जीतने का अपना अलग ही आनंद है. बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें भारतीय बैडमिंटन के दिग्गजों में से एक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, यह उनका राष्ट्रमंडल खेलों में यह चौथा पदक है जिससे उनके कौशल और निरंतरता का पता चलता है. उम्मीद है कि वह आगे भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: भारत का 11वें और अन्तिम दिन का कार्यक्रम

बैडमिंटन के महिला युगल में कांस्य पदक जीतने वाली त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. मोदी ने खेलों से पहले बातचीत का एक वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होने से पहले त्रीसा ने मुझे गायत्री के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थी कि पदक जीतने पर वह कैसे जश्न मनाएगी. उम्मीद है कि अब उसने इसकी योजना बना ली होगी.

प्रधानमंत्री ने मुक्केबाजी में रजत पदक जीतने वाले सागर अहलावत के लिए अपने संदेश में कहा, वह खेलों में भारत के ‘पावरहाउस’ में से एक थे और उनकी सफलता मुक्केबाजों की युवा पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी. उम्मीद है कि वह आगे भी भारत को गौरवान्वित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: शरत को दोहरी सफलता : श्रीजा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण, पुरुष एकल फाइनल में

Last Updated : Aug 8, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details