दिल्ली

delhi

सीयूईटी यूजी : 24-28 अगस्त तक होगी परीक्षा, नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे

By

Published : Aug 7, 2022, 4:38 PM IST

केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) 24 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है.

CUET-UG
सीयूईटी यूजी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण पिछले हफ्ते परीक्षा रद्द होने से प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) 24 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर ने कहा, 'दूसरे चरण में चार से छह अगस्त को होने वाली परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी वजहों से कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले, हमने घोषणा की थी कि परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी. एनटीए ने प्रभावित अभ्यर्थियों को इन तारीखों के अलावा अन्य तारीखें चुनने का विकल्प भी दिया था.'

उन्होंने कहा, 'कुल 15,811 अभ्यर्थियों ने 12 से 14 अगस्त, 2022 से अलग तारीखें रखने का अनुरोध किया. इसी तरह कई अभ्यर्थियों ने उक्त तारीखों पर परीक्षा न कराने का अनुरोध किया था क्योंकि इस दौरान कई त्योहार आ रहे हैं. साथ ही कई अभ्यर्थियों ने तारीख या शहर में बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि दूसरे चरण (चार से छह अगस्त तक) में उन्हें आवंटित किए गए शहर उनके लिए उपयुक्त नहीं थे.'

एनटीए अधिकारी ने कहा कि अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच कराई जाएगी तथा परीक्षा से पहले नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को पहले दिए गए कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त को कराई जाएगी. पराशर ने कहा, 'एनटीए ने विशेष शिकायत निवारण ई-मेल भी बनाया है. अगर अभ्यर्थियों को विषय संयोजन, माध्यम और प्रश्नपत्र से संबंधित कोई समस्या है तो वे ईमेल कर सकते हैं. अपनी शिकायत भेजते समय वे आवेदन संख्या का जिक्र जरूर करें.'

गौरतलब है कि गुरुवार को 17 राज्यों में कई केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जबकि सभी 489 केंद्रों में दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. शुक्रवार को 50 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी. शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति को भांपते हुए एजेंसी ने 53 केंद्रों पर सीयूईटी-यूजी परीक्षा रद्द कर दी थी और अभ्यर्थियों को शुक्रवार रात इसका संदेश भेज दिया था.

एनटीए ने शनिवार को कहा था कि कुछ केंद्रों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. इसने आगाह किया था कि गैर-अनुपालन की किसी भी घटना को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में सुचारु रूप से परीक्षा कराने के लिए इन केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- CUET UG 2022: एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, दोबारा होगी परीक्षा...

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details